अप्रैल से भारत में शुरू होगी टेस्ला की बिक्री, इन दो मॉडलों से होगी शुरुआत; जानें क्या होगी कीमत

भारत में लंबे समय से टेस्ला का इंतजार किया जा रहा है. अब दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनियों में शामिल टेस्ला अप्रैल से अपनी बिक्री शुरू करने वाली है. कंपनी दो मॉडलों के साथ भारत में एंट्री करेगी. दोनों ही मॉडल अपने आप में कई मायनों में खास हैं. वहीं, इसकी कीमत क्या होगी, यह देखना दिलचस्प होगा. अगर गाड़ियां महंगी होती हैं, तो इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है.

टेस्ला मॉडल 3 Image Credit: Tesla

Tesla: दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माताओं में से एक, टेस्ला, इस साल भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है, जिसकी बिक्री अप्रैल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का पहला मॉडल किफायती होने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 25,000 डॉलर (21.71 लाख रुपये) हो सकती है. हालांकि, टेस्ला निकट भविष्य में भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना नहीं बना रही है. इसके बजाय, कंपनी बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग स्थित अपनी गिगाफैक्ट्री से वाहनों का आयात कर उन्हें भारतीय बाजार में बेचेगी.

अपने शुरुआती चरण में, टेस्ला भारत में मॉडल 3 और मॉडल Y लाने पर विचार कर रही है. हालांकि, दोनों मॉडल वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 25,000 डॉलर से अधिक कीमत पर उपलब्ध हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में टेस्ला इनकी कीमत कैसे तय करती है. यदि कारें महंगी होंगी, तो उनकी बिक्री पर असर पड़ सकता है.

टेस्ला मॉडल 3: विशेषताएं

मॉडल 3, टेस्ला की सबसे किफायती EV कार है. यह मॉडल Y SUV से छोटी है और साइज में BMW 3 सीरीज जैसी दिखती है. यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है. भारत में संभावित कीमत: 70 लाख रुपये से 90 लाख रुपये, वेरिएंट के आधार पर.

यह भी पढ़ें: IndusInd Bank पर मंडराते संकट के बीच RBI ने दी सफाई, कहा- घबराने की जरूरत नहीं

टेस्ला मॉडल Y: विशेषताएं

मॉडल Y, एक बड़ी SUV साइज की EV है, जिसमें मॉडल 3 की तुलना में अधिक पावर और अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं.