Tesla vs BYD: 8 लाख की कार में 35 लाख वाले फीचर, चीनी कंपनी ने उड़ाई मस्क की नींद!
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी Tesla और चीनी कंपनी BYD के बीच Electric Cars मार्केट पर कब्जे की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. चीनी इनोवेटर वांग चॉन्गफू की कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने मस्क की नींद उड़ा दी है.

Tesla के मालिक और सीईओ को इन दिनों चीनी कंपनी कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से गंभीर चुनौती मिल रही है. वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कार सेल्स के मामले में टेस्ला पहले ही BYD से पिछड़ चुकी है. अब इनोवेशन और एक्सपेंशन के मोर्चे पर भी मुश्किलें बढ़ रही हैं. चीनी इनोवेटर वांग चॉन्गफू की कंपनी BYD ने 9,500 डॉलर में कार पेश करने का ऐलान किया है. BYD के इस ऐलान से मस्क के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. क्योंकि, मस्क की टेस्ला कारों में जो फीचर्स करीब 35 लाख खर्च करने पर मिलते हैं, BYD उन फीचर्स को महज 8 लाख में देने की तैयारी में है.
Tesla मॉडल 3 vs BYD सीगल II
टेस्ला की तरफ से सबसे सस्ती मॉडल 3 बेची जाती है. अमेरिका में इस कार की कीमत करीब 38,990 डॉलर यानी करीब 34-35 लाख है. जबकि BYD की तरफ से सबसे सस्ती कार सीगल को 9,500 डॉलर यानी 8 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में अब तक टेस्ला की कारों को इसके ऑटो पायलट मोड की वजह से एक एडवांटेज मिलता रहा है. लेकिन, BYD ने अब इस मोर्चे पर भी टेस्ला को चुनौती देना शुरू कर दिया है. BYD ने अपनी सबसे सस्ती कार सीगल में God’s Eye नाम से ऑटो पायलट मोड इंट्रोड्यूश करने का ऐलान किया है.
क्या है BYD का God’s Eye फीचर
चीनी कंपनी का दावा ई कि इसका ऑटो पायलट गॉड्स आई, एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है. इसके जरिये BYD ने टेस्ला के सेल्फ ड्राइव को बड़ी चुनौती पेश की है. फिलहाल, टेस्ला सेल्फ ड्राइविंग कार सेगमेंट में सेल्स के मामले में शीर्ष पर है. लेकिन, Seagull EV जल्द ही इस टेस्ला से इसका ताज छीन सकती है. BYD ने टेस्ला से पहले ही सेल्स के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी का ताज छीन लिया है. अब टेस्ला को इनोवेशन के डेमोक्रेटाइजेशन के मामले में भी चुनौती मिल रही है.
शेयर बाजार में दिखा असर
BYD की तरफ से अपने पूरे अपकमिंग लाइनअप में गॉड्स आई सेल्फ ड्राइविंग टेक को लाने का ऐलान किए जाने के बाद हांग कांग स्टॉक एक्सचेंज में BYD का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. गुरुवार को भले ही BYD का शेयर प्राइस 1.09% की गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन पिछले 1 महीने में इसमें करीब 28 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ टेस्ला का शेयर इस दौरान 16 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
कार में इनबिल्ड मिलेगा DeepSeek
BYD के सीईओ व संस्थापक वांग चॉन्गफू ने गॉड्स आई का ऐलान करते हुए बताया कि इस सेल्फ ड्राइविंग सिस्टम के साथ चीनी एआई मॉडल डीपसीक कार में इनबिल्ट मिलेगा. इसके साथ ही बताया कि कंपनी गॉड्स आई के साथ 11 मॉडल पेश करने जा रही है, जिनमें सबसे किफायती सीगल भी शामिल है.
चीन सबसे बड़ा EV हब
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने और चलाने के मामले में चीन दुनिया का सबसे बड़ा हब है. चीन में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनने के साथ ही खरीदी भी जा रही हैं. इस तरह चीन दुनिया का सबसे बड़ा EV बाजार बन गया है.
Latest Stories

यामाहा ने लॉन्च की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल, 1.45 लाख है कीमत

Ola Electric का होली ऑफर, S1 रेंज पर 26,750 रुपये तक की छूट, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा

Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लॉन्चिंग, 1.40 लाख रुपये है कीमत, जानें माइलेज और अन्य फीचर्स
