Tesla vs Mahindra: आनंदा महिंद्रा बोले 1991 से सुन रहे हैं ऐसी बातें, महिंद्रा ग्रुप टेस्ला के चैलेंज के लिए तैयार

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि अगर अमेरिकी ईवी निर्माता Tesla भारतीय बाजार में एंट्री करती है तो कंपनी टेस्ला के चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल का जवाब देते हुए, महिंद्रा ने पिछली चुनौतियों का जिक्र किया, जिसमें कंपनी ने मार्केट के चैलेंज का सामना करने में सफलता पाई.

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का बड़ा बयान. Image Credit: Money9Live

Tesla and Mahindra: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की भारत में जल्द ही धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने के लिए जगह भी तय कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि Tesla के भारतीय मार्केट में आने से टाटा और महिंद्रा जैसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को जोरदार टक्कर मिल सकती है. इसी बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का Tesla की एंट्री पर बड़ा बयान सामने आया है.

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि Elon Musk की कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मार्केट में एंट्री करती है तो महिंद्रा Tesla का मुकाबला करने के लिए तैयार है. उन्होंने 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के बाद विदेशी वाहन निर्माताओं के आने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि देवू, फोर्ड, जनरल मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियों ने नई तकनीकें और डिजाइन पेश किए. इसके बावजूद भी महिंद्रा कंपनी न केवल दमखम के साथ मार्केट में टिकी हुई है, बल्कि लोगों के दिलों पर राज भी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Tesla कार में इस भारतीय कंपनी के भी लगते हैं टायर, होता है ये खास साइन

महिंद्रा ने 1991 के उदारीकरण का किया जिक्र

महिंद्रा ने कहा कि 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जाते रहे हैं. आप टाटा, मारुति और सभी इंटरनेशनल कंपनियों से कैसे मुकाबला करेंगे? लेकिन हम अभी भी ऑटो मार्केट में दमखम के साथ मौजूद है. महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी न केवल बची हुई है बल्कि भविष्य में भी प्रासंगिक बने रहने के लिए काम करना जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि और एक सदी बाद भी प्रासंगिक बने रहने के लिए हम कड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. आप हमें प्रोत्साहित कर रहे हैं, हम ऐसा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली-मुंबई में Tesla खोलेगी शोरूम, एलन मस्‍क की कंपनी ने तय की जगह

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

महिंद्रा के बयान पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स ने कंपनी के लिए उनके आत्मविश्वास और लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव की प्रशंसा की. एक व्यक्ति ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर टिके रहने की शक्ति एक ओलंपिक खेल होता, तो आप निश्चित रूप से स्वर्ण पदक विजेता होते. बॉस की तरह मेहनत करते रहें, एक पेशेवर की तरह प्रतिस्पर्धा से बचते रहें. और कौन जानता है, शायद 100 साल बाद वे दूसरों से पूछेंगे कि वे आपके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की योजना कैसे बनाते हैं.

एक अन्य यूजर्स ने भारतीय बाजार के बारे में महिंद्रा की गहरी समझ की ओर इशारा करते हुए कहा कि महिंद्रा एक ठोस नींव पर बनी है. यह एक ऐसी कंपनी है जो भारत की जमीनी हकीकत और भारतीय मानसिकता को समझती है. मुझे यकीन है कि भारत में कई और कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार है और वे सभी एक साथ रह सकती हैं.