17 साल से Dzire का राज, अब 4th जेनरेशन पर मारुति का दांव, जानें कैसे बनी मिसाल

मारुति सुजुकी चौथी पीढ़ी की डिजायर को 11 नवंबर को लॉन्च करेगी. इस लॉन्च से पहले ही डिजायर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि इस कार ने ग्लोबल NCAP क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है. मारुति सुजुकी की यह पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और मात्र 11,000 रुपये में इसे बुक किया जा सकता है.

मारुति सुजुकी Image Credit: www.marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय डिजायर की चौथी पीढ़ी के मॉडल को कल यानी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा, और यह मॉडल पहले से ही भारत में डीलरशिप पर पहुंच चुका है. इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही बहुत से नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. लेकिन इस चौथी पीढ़ी तक पहुंचने में इस कार को एक लंबा सफर तय करना पड़ा है. इसकी शुरुआत बहुत रोचक रही, और एक संसदीय निर्णय ने इसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.

बात है 2006 की, जब उस समय के वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि मैं एक्साइज ड्यूटी घटाकर 16 फीसदी करने का प्रस्ताव रखता हूं, लेकिन यह केवल छोटी कारों के लिए होगा. हालांकि, भाषण में ‘छोटी कार’ के आकार का जिक्र नहीं किया गया था, जिससे यह हैचबैक या सेडान दोनों हो सकती थी.

डिजायर

भारतीयों की सेडान के प्रति दीवानगी का फायदा उठाने के लिए टाटा मोटर्स ने इंडिगो सेडान के बूट को छोटा कर इसकी लंबाई 3,988 मिमी कर दी और ग्राहकों को उत्पाद शुल्क में कटौती का लाभ दिया. इस तरह इंडिगो सीएस (कॉम्पैक्ट सेडान) का जन्म हुआ, जो भारत की पहली सब-फोर-मीटर सेडान थी. हालांकि, मारुति सुजुकी ने सब-फोर-मीटर स्विफ्ट डिजायर के साथ इस सेगमेंट को और लोकप्रिय बना दिया.

पहली पीढ़ी की डिजायर (2008)

पहली पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर मार्च 2008 में भारत में लॉन्च की गई थी. डिजायर एक कॉम्पैक्ट सेडान थी, जो स्विफ्ट हैचबैक पर आधारित थी. इसे भारतीय उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखते हुए आराम और सुविधा देने के लिए तैयार किया गया था. 2008 में डिजायर की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये से 6.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी. इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में उतारा गया था.

दूसरी पीढ़ी की डिजायर (2012)

चार साल की सफलता के बाद 2012 में दूसरी पीढ़ी की डिजायर लॉन्च की गई. इसे टैक्स में राहत के लिए सब-4-मीटर सेगमेंट में फिर से पेश किया गया. इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए थे. मारुति सुजुकी के अनुसार, इस मॉडल में 150 नए फीचर्स थे, जिसमें नया एक्सटीरियर डिजाइन, हेडलैंप और टेललैंप डिज़ाइन शामिल थे. 2012 में डिजायर की कीमत 5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी.

तीसरी पीढ़ी की डिजायर (2017)

डिजायर

तीसरी पीढ़ी की डिजायर को 2017 में बाजार में उतारा गया था, जिसमें कई अपडेट्स किए गए थे. इस गाड़ी ने बिक्री के कई रिकॉर्ड बनाए और 2022 तक इसकी 25 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी थीं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच थी.

चौथी पीढ़ी की डिजायर

मारुति सुजुकी चौथी पीढ़ी की डिजायर को कल लॉन्च करेगी. इस लॉन्च से पहले ही डिजायर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि इस कार ने ग्लोबल NCAP क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है. मारुति सुजुकी की यह पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और मात्र 11,000 रुपये में इसे बुक किया जा सकता है. इस गाड़ी में कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.