TATA की इस कार से चलते हैं ब्रिटेन के राजा और PM, अब लग गई रोक… जानें कारण
Jaguar ब्रिटेन में अपनी नई गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों और शाही परिवार के सदस्यों के लिए पसंदीदा कार ब्रांड Jaguar ने UK में कोई भी नई गाड़ी नहीं बेचने का ऐलान किया है. फिलहाल इसे साल 2026 तक बंद रखने की योजना है.
टाटा मोटर्स की लग्जरी कार ब्रांड Jaguar ने एक बड़ा फैसला लिया है. Jaguar ब्रिटेन में अपनी नई गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों और शाही परिवार के सदस्यों के लिए पसंदीदा कार ब्रांड Jaguar ने UK में कोई भी नई गाड़ी नहीं बेचने का ऐलान किया है. फिलहाल इसे साल 2026 तक बंद रखने की योजना है. आईए जानते है कि इस ब्रांडेड कार अपनी मैन्यूफैक्चरिंग क्यों बंद करने जा रही रही है. आखिर क्यों इतनी लोकप्रियता होने के बावजूद कंपनी को यह कदम उठानी पड़ रही है.
ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर
क्या है मामला?
कंपनी ने साल 2021 की शुरुआत में जगुआर को केवल ईवी की दिशा में ले जाने की योजना बनाई थी. उस समय के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा नई पेट्रोल या डीजल कारों की बिक्री को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना थी. इसी के मद्देनजर कंपनी अब लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है. यही कारण है कि कंपनी ने Jaguar को नहीं बेचने का ऐलान किया है. हालांकि, इन्वेंट्री में अभी भी बची हुई सभी जगुआर अब प्री-ओन्ड के रूप में क्लासिफाइड हैं. कंपनी हाई-लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) के साथ ही मार्केट में आएगा.
जीरो इमिशन का है टारगेट
कई कार कंपनी इस साल UK में लागू हुए जीरो इमिशन मानक लागू करने में परेशानी हो रही हैं. दरअसल, इस नए नियम के अनुसार हर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बेची जाने वाली नई कारों में से 22 फीसदी नॉन पॉलूटिंग होनी चाहिए. अक्टूबर तक रजिस्टर्ड नई कारों में से केवल 18 फीसदी बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन थे. कई कंपनियां इस टारगेट से पीछे रह गईं. इसी के चलते अब जगुआर ने नई गाड़ियों की सेलिंग बंद करने का फैसला लिया है.
जगुआर ने इस साल की शुरुआत में UK में XE सैलून, XF सेडान और F-टाइप स्पोर्ट्स कारों का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया में E-Pace और I-Pace स्पोर्ट यूटिलिटी गाड़ियों की असेंबली दिसंबर से बंद हो जाएगी.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत