मारुति की इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, 7 महीने में ही पार कर गई 1,00,000 का आंकड़ा
Maruti Suzuki Fronx: मारुति वैगनआर, हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन जैसी लोकप्रिय कारों के लंबे समय तक दबदबे के बाद, मारुति फ्रॉन्क्स फरवरी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इस सूची में मारुति की पेशकशों का दबदबा है, जबकि हुंडई, टाटा और महिंद्रा की कुछ कारों ने भी टॉप-15 की सूची में जगह बनाई है.

Maruti Suzuki Fronx: फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है. इसने मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने 2023 में लॉन्च होने के बाद से अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री भी हासिल कर ली है. दरअसल, फ्रॉन्क्स ने अपनी शुरुआत के सिर्फ 10 महीनों में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया.
भारत का सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी प्रतिस्पर्धी है, जिसमें मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसे कुछ बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. महिंद्रा XUV 3XO, स्कोडा काइलैक और किआ सिरोस के आने से इसमें में और तेजी आई है, जिससे खरीदारों को चुनने के लिए ज़्यादा विकल्प मिल गए हैं. हालांकि, पिछले दो साल में मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स ने लगातार ग्रोथ हासिल की है और इसकी बिक्री फरवरी 2025 में पीक पर पहुंच गई.
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स माइलस्टोन्स
मारुति ने अप्रैल 2023 में भारत में फ्रॉन्क्स लॉन्च किया था. फरवरी 2025 में यह 21,461 यूनिट्स के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जो जनवरी 2025 में बेची गई 15,192 यूनिट्स से काफी ज्यादा थी. Fronx ने बाजार में आने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इसने साल 2023 में घरेलू बाजार में 94,393 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी. 2024 में 1,56,236 यूनिट्स के साथ यह आंकड़ा और भी बेहतर हुआ.
सबसे तेजी से बिकी कार
Fronx की लगातार बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह भारत में 1,00,000 यूनिट और 2,00,000 यूनिट की बिक्री के मील के पत्थर तक पहुंचने वाली सबसे तेज कार है. जहां पहली 1,00,000 यूनिट महज 10 महीनों में बिक गईं, वहीं मारुति को अगली 1,00,000 यूनिट बेचने में 7 महीने से भी कम समय लगा.
हालांकि, फ्रॉन्क्स बलेनो पर बोस्ड है, लेकिन मारुति ने इसे क्रॉसओवर के बजाय एसयूवी के रूप में पेश किया है. कुल मिलाकर, एसयूवी सेगमेंट अब भारत में लगभग 55 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी रखता है.
पावरट्रेन ऑप्शन
इसमें कई पावरट्रेन विकल्प मौजूद हैं. आपको 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड MT के साथ 1.2-लीटर बाई-फ्यूल (पेट्रोल + CNG) इंजन मिलता है.
Latest Stories

ऑटो बाजार को लगा झटका! टू-व्हीलर, कार, ट्रैक्टर सबकी सेल्स घटी; क्यों शोरूम से दूर हैं खरीदार?

10 मिनट में 300KM रेंज, 14.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और Apple CarPlay, Volvo की आई ये धांसू कार

कार-बाइक का चालान खत्म करने का अच्छा मौका, देना होगा कम पैसा, 8 मार्च है तारीख
