ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हुई सबसे पावरफुल डिफेंडर; कीमत 2.59 करोड़
अगर आप भी ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. लैंड रोवर ने नई डिफेंडर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए एक शानदार पेशकश है. इसकी कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. गाड़ी 0-100 km/h की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है.
Land Rover Defender Octa: लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में नई डिफेंडर ऑक्टा लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह डिफेंडर लाइनअप की फ्लैगशिप एसयूवी है और अब तक की सबसे पावरफुल और शानदार डिफेंडर मानी जा रही है. इसकी बुकिंग जल्द ही आधिकारिक तौर पर शुरू होगी. गाड़ी को अधिक मजबूत और आरामदायक बनाने के लिए इसके सस्पेंशन सिस्टम और चेसिस में बदलाव किए गए हैं. इसमें 22-इंच के एक्सक्लूसिव व्हील्स दिए गए हैं. गाड़ी के साइड (C-पिलर) पर ‘ऑक्टा’ बैज लगा है, जबकि पीछे के टेलगेट और छत पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दी गई है, जो इसे स्टाइलिश लुक देती है.
डिजाइन
डिफेंडर ऑक्टा चार रंगों में उपलब्ध है—पेट्रा कॉपर, फरो ग्रीन, कार्पेथियन ग्रे और चारेंटे ग्रे. डिजाइन की बात करें तो इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर को नए तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे यह ऊंची चट्टानों और ढलानों पर आसानी से चढ़-उतर सके.
फ्रंट ग्रिल को भी नया रूप दिया गया है. हालांकि, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस गाड़ी की ऊंचाई 28mm और चौड़ाई (ट्रैक) 68mm बढ़ाई गई है, जिससे यह बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमताएं प्रदान करती है.
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में स्टैंडर्ड डिफेंडर जैसा ही लेआउट रखा गया है, लेकिन कुछ खास सुविधाएं जोड़ी गई हैं. सीटें पहले से ज्यादा आरामदायक हैं और आगे की सीटों में बेहतर सपोर्ट (बोल्स्टर) और इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट दिया गया है. इसमें Land Rover की “बॉडी एंड सोल” सीट ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 700W, 15-स्पीकर वाले Meridian सराउंड साउंड सिस्टम के साथ काम करती है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें एक प्रीमियम ऑफ-रोडिंग फील मिले.
यह भी पढ़ें: सेफ हार्बर नियमों में बदलाव से EV इंडस्ट्री को बड़ा तोहफा, बैटरियों पर मिलेगी टैक्स छूट
ऑफ-रोड फीचर्स
इस गाड़ी में ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो एक विशेष हाइड्रोलिक सस्पेंशन है और झटकों को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, मजबूत चेसिस और तेज स्टीयरिंग इसे और बेहतर बनाते हैं.
इसमें नया “ऑक्टा मोड” सेटिंग दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग अनुभव को ऑप्टिमाइज़ करता है. गाड़ी में 4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो इसे जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. यह 0-100 km/h की रफ्तार महज 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है.