नई Maruti Suzuki Dzire पर टूट पड़े ग्राहक, हर दिन इतनी हुई बुकिंग

हाल ही में मारुति सुजुकी ने 4th जनरेशन की डिजायर को लॉन्च किया था. यह गाड़ी लॉन्च होते ही हिट हो गई है. ग्राहकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, और हर दिन इसकी बुकिंग तेजी से हो रही है. कंपनी का कहना है कि अब तक इस कॉम्पैक्ट सेडान की 30,000 बुकिंग हो चुकी है, जिनमें से 5000 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है.

डिजायर Image Credit: www.marutisuzuki.com

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी डिजायर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि नई डिजायर को हर दिन लगभग 1000 बुकिंग मिल रही है. ग्राहकों में खासतौर पर इसके दो वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है. वहीं, कंपनी के मुताबिक, थर्ड जनरेशन डिजायर को हर दिन लगभग 500 बुकिंग मिल रही है, जो नए मॉडल की तुलना में आधी है.

मारुति सुजुकी ने नई डिजायर की बुकिंग 4 नवंबर से शुरू की थी, और यह कार 11 नवंबर को लॉन्च की गई थी. अब तक इस कॉम्पैक्ट सेडान की 30,000 बुकिंग हो चुकी है, जिनमें से 5000 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Infraworld IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 23 गुना सब्सक्राइब, GMP दे रहा बड़े रिटर्न के संकेत

कौन से वेरिएंट की हो रही है सबसे ज्यादा बिक्री

नई मारुति सुजुकी डिजायर को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. कंपनी के अनुसार, ZXi और ZXi+ जैसे टॉप वेरिएंट्स की कुल बुकिंग में 50 फीसदी हिस्सेदारी है. ये वेरिएंट प्रीमियम फीचर्स के कारण सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इन वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं.

  • LXi MT: ₹6.79 लाख
  • VXi MT: ₹7.79 लाख
  • VXi AMT: ₹8.24 लाख
  • VXi MT CNG: ₹8.74 लाख
  • ZXi MT: ₹8.89 लाख
  • ZXi AMT: ₹9.34 लाख
  • ZXi MT CNG: ₹9.84 लाख
  • ZXi+ MT: ₹9.69 लाख
  • ZXi+ AMT: ₹10.14 लाख


फीचर्स जो बनाते हैं इसे दमदार

2024 डिजायर में कई दमदार और अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं.

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप
  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप
  • 15-इंच अलॉय व्हील
  • शार्क फिन एंटीना
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
  • आर्कमिस सराउंड सेंस
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटोमैटिक एसी
  • क्रूज कंट्रोल
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • रियर एसी वेंट और आर्मरेस्ट
  • सुजुकी कनेक्ट