Mahindra Thar को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, 5 डोर Roxx ने दिखाया दम
महिंद्रा थार रॉक्स को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस SUV को Adult Occupant Protection के लिए 32 में से 31.09 और Child Protection के लिए 49 में से 45 स्कोर मिला है.
भारत में Thar का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. आधी से अधिक आबादी थार कि दिवानी है. अब इन थार लवर्स के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, महिंद्रा थार रॉक्स को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. आपको बता दें कि इस SUV को Adult Occupant Protection के लिए 32 में से 31.09 और Child Protection के लिए 49 में से 45 स्कोर मिला है. NCAP ने थार रॉक्स के AX5L और MX3 वेरिएंट का इंस्पेक्शन किया.
एक नजर स्पेसिफिकेशन पर..
महिंद्रा थार रॉक्स में छह एयरबैग है. वहीं सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी मौजूद है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और सीट बेल्ट रिमाइंडर (SBR) सभी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इस SUV में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम भी है.
इन्हें भी मिली 5-स्टार रेटिंग
महिंद्रा थार के अलावा, महिंद्रा XUV400 और 3XO को भी 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है. इस एसयूवी ने 16 में से 15.09 अंक प्राप्त किए है. वहीं साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 अंक प्राप्त किए. बच्चों की सुरक्षा के लिए 24 वहीं डायनेमिक स्कोर और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 24 दिया गया है.
कंपनी ने क्या कहा?
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के अध्यक्ष आर वेलुसामी ने कहा कि महिंद्रा में सुरक्षा प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा “हमने भारतीय सड़कों पर उच्चतम सुरक्षा मानकों को पाने के लिए अपना रास्ता बनाया है. साल 2011 में छह एयरबैग की शुरुआत करने से लेकर अब कई 5-स्टार रेटेड वाहनों के साथ आगे होने तक, हम सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखते हैं.