HomeAutoThese 5 Cars Come In Less Than 7 Lakhs Whose Mileage Features And Looks Are Amazing
7 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 5 कारें, फीचर्स और माइलेज भी हैं दमदार
अगर आपको भी कार रखने का शौक है और बजट सिर्फ 7 लाख रुपये का है, तो चिंता मत करें. आज हम आपको बताएंगे 7 लाख में 5 दमदार फोर व्हीलर गाड़ियां, जिनके फीचर्स और माइलेज भी शानदार हैं. वैसे तो 4-7 लाख के बीच कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन ये 5 गाड़ियाँ आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होंगी.
टाटा पंच
अगर आपका बजट सात लाख तक है तो टाटा पंच एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 7.60 लाख रुपये में उपलब्ध है, वहीं CNG वेरिएंट 7.23 लाख रुपये में मिलता है. इसमें सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग मिरर, 7 इंच टच स्क्रीन और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स हैं. अगर माइलेज की बात करें तो टाटा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 20.09 किमी प्रति लीटर और AMT ट्रांसमिशन के लिए 18.8 किमी प्रति लीटर का दावा करती है.
1 / 5
मारुति स्विफ्ट
मारुति स्विफ्ट भारत में मिडसाइज हैचबैक है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स, शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी का अच्छा संतुलन देखने को मिलता है. यह सुजुकी के 1.2 लीटर Z सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है. स्विफ्ट की कीमत ₹6.49 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹9.60 लाख तक जाती है. स्विफ्ट 14 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल LXi है और टॉप मॉडल मारुति स्विफ्ट ZXi प्लस AMT DT है. यह CNG में भी उपलब्ध है, जो 32.85 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
2 / 5
मारुति बलेनो
मारुति बलेनो पेट्रोल और CNG दोनों में उपलब्ध है. इसका इंजन 1197 सीसी का है और यह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. अलग-अलग वेरिएंट और फ्यूल टाइप पर इसका माइलेज 22.35 से 22.94 किमी प्रति लीटर है. बलेनो एक 5-सीटर, 4-सिलेंडर कार है. इसकी कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹9.83 लाख तक जाती है. बलेनो 9 वेरिएंट में उपलब्ध है – बलेनो का बेस मॉडल सिग्मा है और टॉप मॉडल मारुति बलेनो अल्फा AMT है.
3 / 5
टाटा टियागो
टाटा टियागो पेट्रोल और CNG दोनों में उपलब्ध है. इसका इंजन 1199 सीसी का है. माइलेज की बात करें तो यह 19-20.09 किमी प्रति लीटर है. यह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 8.90 लाख रुपये तक जाती है. टियागो 21 वेरिएंट में उपलब्ध है – टियागो का बेस मॉडल XE है और टॉप मॉडल टाटा टियागो XZA प्लस DT AMT CNG है.
4 / 5
हुंडई एक्सटर
हुंडई एक्सटर 1197 सीसी इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. इसका माइलेज 19.2-19.4 किमी प्रति लीटर है. हुंडई एक्सटर की कीमत ₹6 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹10.43 लाख तक जाती है.