HomeAutoThese 5 Vehicles Will Give Competition To Tata Nexon
Nexon को टक्कर देती हैं ये शानदार कारें, खरीदारी से पहले जान लें कहां है फायदा
टाटा नेक्सन एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में दमदार गाड़ी है जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था. यह भारत की पहली गाड़ी थी जिसे ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में 5-स्टार रेटिंग मिली थी. फिलहाल टाटा नेक्सन की कीमत 7.99 लाख से 15.79 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. हालांकि, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कुछ अन्य गाड़ियां भी हैं जिन्हें खरीदते समय एक बार देख सकते हैं.
Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki की Brezza छोटी एसयूवी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. ब्रेजा पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन है, जो पांच-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, ब्रेज़ा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, नौ-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइवर HUD, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी है.
1 / 5
Hyundai Venue
Hyundai Venue की कीमत 7.9 लाख (एक्स-शोरूम) से 13.5 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें तीन अलग-अलग इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. इसमें दो पेट्रोल इंजन हैं, जिनमें एक टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन भी है जिसमें डुअल-क्लच और मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में 8.0-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और ड्राइवर का इंस्ट्रूमेंट पैनल TFT डिजिटल डिस्प्ले है.
2 / 5
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 में पेट्रोल इंजन के दो विकल्प और डीजल इंजन का एक विकल्प मिलता है. महिंद्रा ने XUV300 में ड्राइवर गेज क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले लगाए हैं. इसमें छह एयरबैग, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ-साथ लेवल-2 ADAS भी शामिल है, जो 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट रडार सेंसर के साथ आती है.
3 / 5
Kia Sonet
Kia Sonet की कीमत 7.9 लाख (एक्स-शोरूम) से 15.7 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें तीन इंजन विकल्प मिलते हैं – 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल. इसके इंटीरियर में दो 10.25-इंच डिस्प्ले, एम्बिएंट एलईडी लाइटिंग और बोस के सात-स्पीकर ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. सोनेट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी हैं.
4 / 5
Maruti Suzuki Fronx
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख (एक्स-शोरूम) से 13.04 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. फ्रॉन्क्स में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, पांच-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल और पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध हैं. सेफ्टी फीचर्स के मामले में इसमें ESP, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और साइड व कर्टेन एयरबैग शामिल हैं.