माइलेज में नहीं है इन कारों का कोई जोड़ा, 30 किमी तो है आसान बात

अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं. आपके दिमाग में माइलेज को लेकर भी द्वंद है तो आप सही जगह आए हैं. हम आपको ऐसी 6 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में होंगी और उनका माइलेज भी 30 किमी का है.

Maruti Suzuki Swiftइस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार का है. यह कार एक किलोग्राम सीएनजी पर 32.85 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. इस कार की कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.60 लाख तक है. यह कार कई महीनों से वेस्ट सेलर कार की श्रेणी में शुमार है.
1 / 6
मारुति सुजुकी वैगन आरइस लिस्ट में दूसरा नाम मारुचि सुजुकी की वैगन R कार का नाम है. इसकी कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर के 7.33 लाख रुपये तक है. इस कार का भी माइलेज 33.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.
2 / 6
Maruti Suzuki Dzireमारुति सुजुकी की डिजायर कार भी माइलेज के मामले में शानदार कार है. इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये तक है. कंपनी का दावा है कि यह कार 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.
3 / 6
Maruti Suzuki Alto K10मारुति सुजुकी Alto K10 कार भी बढ़िया माइलेज का दावा करती है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर के 5.96 लाख रुपये तक है. कंपनी का दावा है कि यह कार 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. मतलब कि कार को एक किलो सीएनजी में 33.85 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं.
4 / 6
Maruti Suzuki Celerioमारुति सुजुकी सेलीरिओ कार भी सीएनजी से चलने वाली कारों में बढ़िया माइलेज देने वाली कार है. इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये तक है और कंपनी के अनुसार यह कार 34.43 km/kg का माइलेज देती है.
5 / 6
Maruti Suzuki Balenoमारुति सुजुकी Baleno कार भी 30 के ऊपर का माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि यह कार 30.61 km/kg का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये तक है.
6 / 6