These are the 5 lightest bikes of Harley Davidson know their price | These are the 5 lightest bikes of Harley Davidson know their price – Money9live
HomeAutoThese are the 5 lightest bikes of Harley Davidson know their price
ये हैं भारत की 5 सबसे हल्की Harley-Davidson बाइक, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
अगर आपको भी हार्ले-डेविडसन की बाइक पसंद है तो आप इन बाइकों पर नजर रख सकते हैं. इन बाइकों का वजन काफी सूटेबल है और इंजन भी दमदार है. तो चलिए, आपको बताते हैं इन बाइकों के बारे में और कितने रुपये में आप इन्हें अपना बना सकते हैं.
harle deviation x440 Harley-Davidson X440 सबसे हल्की हार्ले-डेविडसन बाइक है, जिसका वजन 194.5 किलोग्राम है. इसमें 440cc सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 27bhp का पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
1 / 5
Harley-Davidson Nightster Harley-Davidson Nightster का वजन 221 किलोग्राम है, जो दूसरी सबसे हल्की बाइक है. इसमें 975cc रेवोल्यूशन 975T इंजन है, जो 87.7bhp का पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
2 / 5
harle deviation sportster s Harley-Davidson Sportster S का वजन 228 किलोग्राम है और यह कंपनी की तीसरी सबसे हल्की बाइक है. इसमें 1252cc रेवोल्यूशन मैक्स 1250T इंजन है, जो 119.3bhp का पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
3 / 5
harle deviation pan america 1250 specil Harley-Davidson Pan America 1250 Special का वजन 258 किलोग्राम है. इसमें 1252cc रेवोल्यूशन मैक्स 1250 इंजन है, जो 147.9bhp का पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 24.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
4 / 5
harle deviation fat bob 114 Harley-Davidson Fat Bob 114 का वजन 306 किलोग्राम है. इसमें 1868cc मिल्वौकी-आठ 114 इंजन लगा है, जो 91.7bhp का पावर और 155Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.