इन कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक है मौका

टोयोटा अपनी कई कार पर बम्पर छूट दे रही है. दरअसल, जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने तीन मॉडल्स के स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया हैं. लॉन्च किए गए वैरिएंट का नाम ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर हैं.

टोयोटा Image Credit: Internet

अगर आप कार लवर्स है तो यह खबर आपके काम की है. यह साल खत्म होने को है. ऐसे में टोयोटा अपनी कई कार पर बम्पर छूट दे रही है. दरअसल, जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने तीन मॉडल्स के स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. लॉन्च किए गए वेरिएंट का नाम ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर हैं. कंपनी ने बताया कि हाल ही में लॉन्च किए गए फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. ऐसे आईए विस्तार से एक नजर इन नई वेरिएंट पर डालते है.

कंपनी ने स्पेशल लिमिटेड एडिशन के अलावा टोयोटा सीएनजी मॉडल को छोड़कर टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर रुमियन पर ₹1 लाख से ज्यादा का एक्सक्लूसिव ईयर एंड ऑफर भी दे रही है. जी हां आपने सही सुना ₹1 लाख से ज़्यादा का एक्सक्लूसिव ईयर एंड ऑफर. इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर 2024 तक उठा सकते है.

Toyota Glanza

टोयोटा ग्लैंजा स्पेशल एडिशन प्रीमियम हैचबैक के सभी ट्रिम लेवल पर उपलब्ध है. नए ग्लैंजा स्पेशल एडिशन में टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज के साथ रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. बाहर की तरफ, स्पेशल एडिशन वेरिएंट में डोर वाइजर, लोअर ग्रिल गार्निश, ORVM गार्निश, रियर लैंप गार्निश, फ्रंट बंपर गार्निश, फेंडर गार्निश और बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर दिए गए हैं. अंदर की तरफ स्पेशल एडिशन वेरिएंट में 3D फ्लोर मैट दिए गए हैं.
Toyota Urban Cruiser Tycoon

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर स्पेशल एडिशन तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. इसमें E, S और S+ वेरिएंट शामिल हैं. स्पेशल एडिशन के साथ अर्बन क्रूजर टैसर में हेडलैंप गार्निश, फॉन्ट ग्रिल गार्निश, बॉडी कवर, इल्यूमिनेटेड डोर सिल गार्ड, ग्लॉस ब्लैक और रेड में रियर बम्पर कॉर्नर गार्निश के साथ-साथ ग्लॉस ब्लैक और रेड में रूफ स्पॉइलर एक्सटेंडर भी मिलता है. अंदर की तरफ इसमें ऑल वेदर 3D मैट और 3D बूट मैट मिलते हैं.
Toyota Urban Cruiser Highrider

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर स्पेशल एडिशन केवल एंट्री लेवल E ट्रिम लेवल को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि हाइब्रिड मॉडल के लिए स्पेशल एडिशन G और V ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. स्पेशल एडिशन के साथ, अर्बन क्रूजर हाइडर में फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, हेडलाइट गार्निश, मडफ्लैप, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, रियर डोर लिड गार्निश और क्रोम डोर हैंडल मिलता है. अंदर की तरफ स्पेशल एडिशन मॉडल में ऑल वेदर 3D फ्लोरमैट, लेग रूम लैंप और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी मिलता है.