Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रही है 40 हजार रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

मारुति सुजुकी अपने कस्टमर के लिए शानदार ऑफर्स की पेशकश की है. ये छूट मारुति ने अपनी पॉपुलर अरेना कारों पर दे रही है. इसमें अल्टो K10, वैगन R, स्विफ्ट जैसी कारों पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. मारुति सुजुकी वैगन R के मैनुअल पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये और AMT व CNG मॉडल पर 40,000 रुपये की नकद छूट है.

maruti car Image Credit: money9

Maruti Suzuki Offers: मारुति सुजुकी के डीलर अपने कस्टमर के लिए शानदार ऑफर्स दे रहे है. इसमें अल्टो K10, वैगन R, स्विफ्ट जैसी कारों पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. छूट नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस और दूसरे फायदों के रूप में है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है. हालांकि यह डिस्काउंट डीलर लेवल पर है, ऐसे में यब शहरों के आधार पर अलग-अलह हो सकता है.

मारुति सुजुकी वैगन R

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी वैगन R के मैनुअल पेट्रोल मॉडल पर 35,000 रुपये और AMT व CNG मॉडल पर 40,000 रुपये की नकद छूट है. इसके साथ 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ भी है. पुरानी कार बदलने पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 15 साल से पुरानी कार के लिए 25,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ मिलेगा.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट LXi पर 30,000 रुपये और बाकी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये की नकद छूट है. साथ में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ भी दिया जा रहा है.

मारुति सुजुकी अल्टो K10, S प्रेसो और सेलेरियो

मारुति सुजुकी अल्टो K10, S प्रेसो और सेलेरियो के मैनुअल वेरिएंट पर 40,000 रुपये और AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये की नकद छूट है. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी हैं. ऐसे में यह आपके लिए एक शानदार मौका है.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

मारुति सुजुकी ईको

मारुति सुजुकी ईको की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में ईको पेट्रोल पर 10,000 रुपये की नकद छूट है. साथ में 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस भी मिलेगा. यह अब तक की सबसे बड़ी छूट है. मारुति सुजुकी डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा पर फिलहाल कोई छूट नहीं है. मारुति सुजुकी ईको एक फेमस 7-सीटर गाड़ी है. इसने भारतीय बाजार में 15 साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने अब तक 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेट चुकी हैं.