Kia समेत ये चार कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपना EV मॉडल, टाटा नेक्सन से होगी टक्कर

भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में हलचल तेज हो गई है. टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने के लिए MG, Hyundai, Kia और Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई EVs लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें MG Windsor EV का लॉन्ग रेंज वर्जन, Hyundai Venue EV, Kia Syros EV और Maruti की eWX आधारित एंट्री-लेवल EV शामिल हैं, जिनकी रेंज 250 से 460 किमी तक हो सकती है.

टाटा नेक्सन EV को टक्कर देने के लिए MG, Hyundai, Kia और Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई EVs लॉन्च करने जा रही हैं.

Upcoming Electric Cars India: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. लगभग सभी कंपनियां अपने मॉडलों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में चार बड़ी कंपनियां MG, Hyundai, Kia और Maruti Suzuki जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ये कारें न केवल बेहतर रेंज के साथ आएंगी, बल्कि एडवांस्ड तकनीकों से भी लैस होंगी. इन सभी मॉडल्स की सीधी टक्कर इस सेगमेंट में पहले से ही मजबूत पकड़ बना चुकी टाटा नेक्सन EV से होगी. आइए जानते हैं इन आने वाली 4 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

Kia Syros EV

Kia ने फरवरी 2025 में Syros ICE SUV लॉन्च की थी और अब इसका EV वर्ज़न भी जल्द आ सकता है. इसके 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारत आने की उम्मीद है. Syros EV में नए बंपर्स, एयरो-एफिशिएंट अलॉय व्हील्स और EV-स्पेसिफिक डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें भी 400 किमी रेंज वाली बैटरी मिलने की संभावना है.

Maruti Suzuki eWX EV

Maruti Suzuki ने 2023 Tokyo Motor Show में eWX कॉन्सेप्ट पेश किया था. अब इस पर आधारित एक एंट्री-लेवल EV भारत में 2026-27 तक लॉन्च की जाएगी. यह छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक Wagon-R EV भी हो सकती है. इसकी संभावित रेंज करीब 250 किमी होगी और यह बजट-फ्रेंडली सेगमेंट को टारगेट करेगी.

ये भी पढ़ें- केवल 3000 रुपये में पूरे साल हाईवे पर फर्राटा भरिए, जल्द आने वाली है नई टोल पॉलिसी

MG Windsor EV लॉन्ग रेंज

MG ने सितंबर 2024 में Windsor EV लॉन्च की थी, जिसमें 37.9 kWh बैटरी दी गई थी और 331 किमी की रेंज का दावा किया गया था. अब कंपनी इसका लॉन्ग रेंज वर्जन 50 kWh बैटरी के साथ अप्रैल 2025 में लॉन्च करने जा रही है, जो करीब 460 किमी की रेंज देगा. यह मॉडल लंबी दूरी की यात्रा चाहने वालों के लिए खास होगा.

Hyundai Venue EV


Hyundai एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है जो टाटा नेक्सन EV को सीधी टक्कर देगी. यह कार अगली जनरेशन ICE Venue पर आधारित हो सकती है और इसमें Hyundai का E-GMP प्लेटफॉर्म इस्तेमाल हो सकता है. Venue EV से करीब 400 किमी की रेंज की उम्मीद की जा रही है और यह 2025 के अंत तक भारत में पेश की जा सकती है.