ये है मनमोहन सिंह की फेवरेट कार, PM बनने के बाद भी नहीं छोड़ा साथ, जानें कितनी थी कीमत

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अपनी पूरी जिंदगी बेहद सादगी से गुजारी. उनके जीवन में एक कार हमेशा से चर्चा में रहा. यह कार उनके जीवन की यात्रा का हिस्सा बनी रही और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में हमेशा साथ यादगार बनाया. आइए, जानते हैं उस खास कार के बारे में, जिसने डॉ. मनमोहन सिंह के सफर को यादगार बनाया है.

ये है मनमोहन सिंह की फेवरेट कार Image Credit: tv9 भारतवर्ष

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद न केवल उनके योगदान के लिए किया जाता है, बल्कि उनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए भी. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बेहद सादगी से जी. चाहे वे देश में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर रहे हों या फिर प्रधानमंत्री के पद पर रहे हों, उनका स्वभाव और जीवनशैली हमेशा सरल रही. मनमोहन सिंह के जीवन में शानो-शौकत जैसे शब्द कभी जुड़े नहीं. ऐसे में उनकी एक कार हमेशा लोगों का ध्यान खींचती रही. कहा जाता है कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी उन्होंने उस कार को नहीं बदला. यह कार उनके जीवन की यात्रा का अहम हिस्सा बन गई और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में हमेशा साथ रही. आइए, जानते हैं उस खास कार के बारे में, जिसने डॉ. मनमोहन सिंह के सफर को यादगार बना दिया.

मनमोहन सिंह की पसंदीदा कार

डॉ. मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रहे उत्तर प्रदेश के असीम अरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उनकी पसंदीदा कार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, “साल 2004 में, जब मैं तीन साल तक उनका बॉडीगार्ड रहा, तब मैंने देखा कि साहब की अपनी एक ही कार थी, मारुति 800. यह कार प्रधानमंत्री हाउस में खड़ी बीएमडब्ल्यू के पीछे रहती थी. असीम अरुण ने बताया, “डॉ. साहब हमेशा कहते थे कि उन्हें बीएमडब्ल्यू पसंद नहीं है. वे कहते थे, ‘मुझे इस कार में चलना अच्छा नहीं लगता, मेरी तो गाड़ी यह मारुति सुजुकी है.’ जब मैं उन्हें समझाता कि यह गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए है, तब भी उनका दिल उनकी पुरानी मारुति के साथ ही जुड़ा रहता था.”

असीम ने कहा, “जब कारकेड में बीएमडब्ल्यू आगे निकलती थी, तो डॉ. साहब अपनी मारुति को देखकर कहते, ‘मैं एक मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा कर्तव्य है. करोड़ों की गाड़ी प्रधानमंत्री की है, लेकिन मेरी गाड़ी यही मारुति है.

1996 मॉडल वाली मारुति 800 की खासियत

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पास 1996 मॉडल की मारुति 800 कार थी. उन्होंने अपनी संपत्ति की लिस्ट में भी इस कार का जिक्र भी किया है. उस समय, इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.66 लाख रुपये से 1.88 लाख रुपये के बीच थी. इस कार में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन था, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था. माइलेज की बात करें तो यह 14 किलोमीटर प्रति लीटर से 16.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक था.

सांकेतिक तस्वीर

इसे भी पढ़ें- मनमोहन सिंह जैसा कोई नहीं, RBI गवर्नर-वित्त मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ऐसा रहा सफर