HomeAutoTo Avoid The Pollution Of Delhi Ncr These Vehicles For Rs 15 Lakh Are Available With Special Features Like In Built Air Purifier
इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर के साथ आती हैं ये गाड़ियां, कीमत 15 लाख से कम
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. लाखों लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए GRAP-4 लागू किया है, लेकिन संभावना है कि अगले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. जो लोग रोजाना काम करने के लिए यात्रा करते हैं, उनके लिए यह प्रदूषण बड़ी समस्या पैदा कर सकता है. 15 लाख रुपये से कम कीमत में ये गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिनमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर की सुविधा है.
Kia Carens
किआ कैरेंस हाल ही में भारत में लॉन्च की गई एक छोटी साइज की MPV है, और इसने कुछ ही समय में अपनी पहचान बना ली है. नए जमाने की यह MPV कई इंडस्ट्री-लीडिंग फीचर्स के साथ आती है और घरेलू बाजार में इसकी बिक्री काफी तेजी से हो रही है. कई अन्य फीचर्स के अलावा, MPV में एक डेडिकेटेड एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है. किआ कैरेंस की कीमत भारत में 10 लाख रुपये से शुरू होती है.
1 / 4
Hyundai Creta
2020 में भारत में लॉन्च की गई नई-जनरेशन की हुंडई क्रेटा में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है. इसमें मौजूद एयर प्यूरीफायर को जरूरत के मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है. भारत में हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है.
2 / 4
Kia Seltos
किआ सेल्टोस इस साउथ कोरियाई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है. यह इस सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये है.
3 / 4
Hyundai i20
हुंडई i20 में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर नहीं है, लेकिन इसमें कार के अंदर एक मल्टी-फंक्शन इलेक्ट्रिक प्यूरीफायर लगा हुआ है. हुंडई i20 भारत की पहली हैचबैक बन गई है, जो इन-केबिन एयर प्यूरीफायर के साथ आती है. हुंडई i20 की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है.