कम बजट में ज्यादा सुरक्षा! 10 लाख से कम कीमत वाली टॉप 5 कारें, जिनमें मिलते हैं 6 एयरबैग्स
अब कार खरीदते समय सिर्फ स्टाइल और माइलेज ही नहीं, सेफ्टी भी आपके पसंद के के दायरे में आनी चाहिए. भारत सरकार की सख्ती के बाद अब 10 लाख रुपये से कम कीमत में भी ऐसी कारें उपलब्ध हैं जो 6 एयरबैग्स जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स देती हैं. देखें पूरी सूची.
Under 10 Lakh 6 Airbag Car: मौजूदा समय में कार की डिमांड में काफी तेजी आई है. लोग कारों की खरीदारी को तरजीह दे रहे हैं. इसी तेजी से कार बनाने वाली कंपनियां भी अपने डिमांड को पूरा करने की दौड़ में एक से बढ़कर एक फीचर वाली गाड़ियों का बाजार में उतार रही है. लेकिन आज के दौर में केवल कार खरीदना ही बड़ी बात नहीं है, ये भी ध्यान रखने की बात है कि आपका कार सुरक्षा के नजरिये से कितना बेहतर है. कार खरीदते वक्त सुरक्षा (सेफ्टी) भी एक बड़ी प्राथमिकता बन गई है या कहें कि बननी चाहिए.
भारत सरकार ने हाल ही में कार में 6 एयरबैग्स को लेकर नियमों में सख्ती दिखाई है जिससे अब कंपनियां सेफ्टी को गंभीरता से ले रही हैं. अच्छी बात यह है कि अब 10 लाख रुपये से कम कीमत में भी ऐसी कारें आ रही हैं जो 6 एयरबैग्स जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को मुहैया करा रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही टॉप 5 कारों के बारे में.
Maruti Suzuki Wagon R
वित्त वर्ष 2024-25 में वैगन आर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी. इसी के साथ इसमें हैचबै की मांग भी लगातार बढ़ रही है. इसीलिए मारुति सुजुकी ने इसमें कुछ अहम सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी ने इसमें अब 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 3 पॉइंट सीट बेल्ट स्टैंडर्ड हैं. वैगन आर दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है- 1 लीटर और 1.2 लीटर. पहला इंजन 67 bhp और 91.1Nm और दूसरे 90 bhp और 13.7Nm टॉर्क देता है. इसकी कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 7.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.
Maruti Suzuki Celerio
कंपनी ने इस साल के फरवरी महीने में अपने सुजुकी सेलेरियो में काफी अहम अपग्रेड दिया था. इसी कारण सिलेरियो की कीमत में 30,000 रुपये का इजाफा हुआ था. यह अहम फीचर इसकी सिक्योरिटी अपग्रेड में किया गया था. सेलोरियो की पूरी रेंज अब 6 एयरबैग के साथ आती है. इस सेगमेंट में कंपनी हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS के साथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर देने वाली पहली कार है. इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.
Maruti Suzuki Eeco
तीन रो वाली सबसे किफायती कार मारुति की ईको है. अब यह 6 एयरबैग के साथ आता है. ईको दो सीटिंग लेआउट में मौजूद है- एक 5 या 6 सीटर. ईको में स्पीड अलर्ट सिस्टम, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. यह 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 5600 rpm पर 81bhp और 3000rpm पर 105.5Nm प्रोड्यूस करता है. इसकी कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 6.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.
Maruti Suzuki Alto K10
Alto K10 की शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये से 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. अबतक ऑल्टो को किफायती और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता था. इन्हीं कारणों से बाजार में इसे लॉर्ड ऑल्टो भी कहा जाता है. अब सेफ्टी के नजरिये से भी लोगों की ऑल्टो K10 पहली पसंद हो सकती है क्योंकि इसमें हैचबैक अब 6 एयरबैग से लैस है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ आता है. इस सेगमेंट में 4 स्पीकर के साथ आने वाली यह पहली कार है. इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 5500 rpm पर 66 bhp और 3500 rpm पर 89 Nm का आउटपुट देता है.
Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai ग्रैंड i10 निओस इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एक मात्र गैर-मारुति सुजुकी कार है. कंपनी के अनुसार, हैचबैक में 6 एयरबैग्स, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर (DVRM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल जैसी 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स शामिल की गई हैं. ग्रैंड i10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी और 4000 आरपीएम पर 113.8 Nm प्रोड्यूस करता है. इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से 8.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) के बीच है.
सेफ्टी भी होगी प्रायोरिटी
अब जब कंपनियां सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गई हैं, ग्राहक भी इस बात को ध्यान में रखते हैं कि कार सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि दुर्घटना के समय भी जान बचाने लायक हो. 6 एयरबैग्स अब सिर्फ महंगी कारों तक सीमित नहीं हैं बल्कि कम बजट में भी अब बेहतर सेफ्टी मिल रही है.