इन 5 EV गाड़ियों को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट में Tata से लेकर Mahindra तक शामिल

आज ईवी गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. एक के बाद एक कई कंपनियां नई-नई ईवी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. ये ईवी एक तरफ किफायती हैं, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण के लिए भी अनुकूल हैं. लेकिन इन सभी सुविधाओं के साथ अगर बेहतर सेफ्टी भी मिल जाए, तो इन गाड़ियों का आनंद दोगुना हो जाता है.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग Image Credit: money9live.com

Bharat NCAP: आज लोग कार खरीदते समय ज्यादा सतर्क रहते हैं. ग्राहक न केवल किफायती कार की तलाश में रहते हैं, बल्कि ऐसी कारें खरीदना पसंद करते हैं जिनमें अधिक सुविधाएं और बेहतर सुरक्षा हो. आज कई कारें ऐसी आ रही हैं जिनमें दमदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. कई गाड़ियों ने भारत एनसीएपी (Bharat NCAP – Bharat New Car Assessment Program) में शानदार प्रदर्शन किया है.

इस टेस्ट में कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है, जिससे यह आंका जाता है कि दुर्घटना के समय कार कितनी सुरक्षित है. यह टेस्ट पेट्रोल/डीजल (ICE) और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए किया जाता है, जिससे ग्राहकों को यह समझने में मदद मिलती है कि सुरक्षा के लिहाज से कौन-सी कार सबसे बेहतर है. यदि आप बेहतर सेफ्टी रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 ईवी के बारे में, जिन्हें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)

    टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)

      महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV 400)

      यह भी पढ़ें: होली पर होगा 60,000 करोड़ का कारोबार, पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा होने की उम्मीद

      टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)

      महिंद्रा बीई 6 (Mahindra BE 6)