सितंबर में इन गाड़ियों की हुई बंपर खरीद, इन टॉप 6 SUVs पर अभी डालें नजर और बुक कर लें अपना स्लॉट

भारतीय मिडिल क्लास के लिए कॉम्पैक्ट SUVs, जैसे Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Kia Seltos, एक बेहतर विकल्प बनती जा रही हैं. इन गाड़ियों दमदार फीचर्स इन्हें लोकप्रिय बना रही है. यही वजह है कि ये पांच-सीटर SUVs ज्यादातर कार निर्माताओं के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में शामिल हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर 2024 में कौन सी SUVs सबसे ज्यादा बिकीं...

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV: Hyundai CretaHyundai Creta ने सितंबर 2024 में सबसे ज्यादा 15,902 यूनिट्स बेचीं. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा काफी बढ़ा है. बीते साल कंपनी ने 12,717 यूनिट्स बेची थीं. इस बिक्री में बढ़ोतरी का मुख्य कारण Creta का हालिया फेसलिफ्ट है. Hyundai Creta की कीमतें 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
1 / 6
दूसरे नंबर पर: Maruti Suzuki Grand VitaraMaruti Suzuki Grand Vitara ने सितंबर 2024 में 10,267 यूनिट्स बेचीं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले यह संख्या थोड़ी कम है, जब 11,736 यूनिट्स बिकी थीं. भारत में Grand Vitara की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 19.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
2 / 6
तीसरे स्थान पर: Kia SeltosKia Seltos ने सितंबर 2024 में 6,959 यूनिट्स बेचीं. कंपनी ने पिछले साल 10,558 यूनिट्स बेचीं थी. यानी इस साल 3,599 यूनिट्स कम खरीद की गई है. Kia Seltos की कीमतें 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 20.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
3 / 6
चौथे स्थान पर: Toyota Urban Cruiser HyryderToyota Hyryder ने सितंबर 2024 में 5,385 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 41.56% की बढ़ोतरी है. पिछले साल इसी महीने में Toyota ने 3,804 यूनिट्स बेची थीं. इस SUV की कीमतें 11.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
4 / 6
पांचवें स्थान पर: Tata Curvvहाल ही में लॉन्च हुई Tata Curvv सितंबर 2024 में भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन गई है. इस महीने Tata ने Curvv की 4,763 यूनिट्स बेचीं. इस बिक्री में कंपनी की इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है. Tata Curvv की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
5 / 6
छठे स्थान पर: Honda ElevateHonda ने हाल ही में Elevate के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कदम रखा है. सितंबर 2024 में Honda ने 1,960 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के 5,685 यूनिट्स से 65.52% की भारी गिरावट को दर्शाता है. Honda Elevate की कीमतें 11.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 15.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
6 / 6