एक लाख से कम में मिल जाएंगे ये 5 स्कूटर, मस्त माइलेज से लेकर हाई टेक फीचर्स

1 लाख के अंदर मिलने वाले कई बेहतरीन स्कूटर्स हैं आपके बजट को सूट कर सकते हैं.आधुनिक तकनीक से लैस ये स्कूटर्स खरीदने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं.

टॉप फाइव स्कूटर Image Credit: tvsmotor.com

अगर आप स्कूटी खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट सीमित है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्कूटर्स के ऑप्शन देंगे, जो आपके बजट के हिसाब से सही रहेंगे. इनकी कीमत आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगी, ये सड़क पर अपनी धाक जमाएंगे. ये सभी स्कूटर्स आधुनिक तकनीक से लैस हैं और आपकी जरूरतों के मुताबिक बिल्कुल मुनासिब होंगी. चलिए आपको बताते हैं टॉप पांच ऐसे स्कूटर जिनकी कीमत 1 लाख से भी कम है.

TVS Ntorq

अगर आप एक लाख रुपये से कम कीमत में स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर की तलाश में हैं, तो TVS Ntorq एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें 125 सीसी का इंजन है और यह 4 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. इसका इंजन 7,000 rpm पर 9.5 bhp पावर और 5,500 rpm पर 10.6 Nm टॉर्क पैदा करता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹86,982 है और इसमें मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे डिजिटल डिस्प्ले और ग्राफिक्स भी दिए गए हैं.

Honda Activa

होंडा एक्टिवा 125 एक विश्वसनीय और बेहतरीन प्रदर्शन वाली स्कूटर है. इसका वजन 109 किलोग्राम है और यह 60 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है. इसमें 6,250 rpm पर 8.1 bhp और 5,000 rpm पर 10.4 Nm टॉर्क उत्पन्न होता है. इसमें एलईडी हेडलाइट, साइलेंट स्टार्ट और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं भी हैं.

Suzuki Access

अगर आप सुजुकी ब्रांड के फैन हैं तो Suzuki Access 125 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी कीमत ₹80,700 (एंट्री-लेवल वैरिएंट) से शुरू होती है और टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत ₹91,300 तक जाती है. इसमें 125 CC का इंजन है, जो 6,750 rpm पर 8.5 bhp और 5,500 rpm पर 10 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं हैं.

TVS Jupiter

TVS Jupiter एक प्रैक्टिकल और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली स्कूटर है. इसकी शुरुआती कीमत ₹74,691 है. इसमें 133 सीसी इंजन है जो 6,500 rpm पर 8 bhp और 5,000 rpm पर 9.8 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें iGo असिस्ट फीचर है जो माइलेज को 10% तक बेहतर बनाता है. इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक टर्न सिग्नल स्विच-ऑफ, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स और इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी हैं.

Hero Destini

Hero Destini 125 में 125 सीसी इंजन है जो 7,000 rpm पर 9 bhp और 5,500 rpm पर 10.4 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इसकी शुरुआती कीमत ₹80,048 है और यह ₹86,538 तक जाती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और i3s तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.