सड़क पर गाड़ी दौड़ाने से पहले ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार, वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

अगर आप गाड़ी सड़क पर लेकर जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स आपके पास होने चाहिए. ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र तक सभी दस्तावेज अनिवार्य हैं. इनके बिना ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है या वाहन जब्त कर सकती है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कुछ मामलों में छूट मिलती है, लेकिन बाकी सभी के लिए ये नियम समान रूप से लागू होते हैं.

गाड़ी चलाते समय जरूरी दस्तावेज Image Credit: money9live.com

Important Documents While Driving: अगर आप नई गाड़ी खरीद रहे हैं और उसे लेकर सड़क पर निकल रहे हैं, तो कुछ डॉक्यूमेंट्स का आपके पास होना बेहद जरूरी है. ये ऐसे जरूरी दस्तावेज हैं जो हमेशा आपके पास होने चाहिए. अगर आप इन्हें साथ नहीं रखते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जा सकता है. वैसे तो गाड़ी चलाते समय हमेशा ये डॉक्यूमेंट्स साथ रखने चाहिए, लेकिन अगर आप इन्हें भूल जाते हैं तो DigiLocker के माध्यम से कागज दिखा सकते हैं या सरकार की DigiLocker WhatsApp सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय किन-किन डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है.

PUC या प्रदूषण सर्टिफिकेट

सड़क पर वाहन चलाते समय वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके अभाव में ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है और वाहन जब्त भी किया जा सकता है. हालांकि, अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है, तो आपको इससे छूट प्राप्त है. परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए PUC सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि ये उत्सर्जन नहीं करते.

ड्राइविंग लाइसेंस

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है. ऐसा करने पर न सिर्फ चालान कट सकता है, बल्कि जेल भी हो सकती है. चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. अगर कभी आप लाइसेंस साथ ले जाना भूल जाते हैं, तो डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइसेंस दिखाकर चालान से बच सकते हैं.

RC / गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

गाड़ी चलाते समय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) साथ होना आवश्यक है. इसी दस्तावेज से यह पता चलता है कि गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है. आजकल कई डिजिटल ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें आप अपनी RC सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हर बाइक राइडर को इन 7 जरूरी मेंटेनेंस टिप्स का रखना चाहिए ध्यान, गाड़ी भागेगी मक्खन की तरह!

इंश्योरेंस है बेहद जरूरी

सड़क पर गाड़ी चलाते समय वैध इंश्योरेंस होना अनिवार्य है. यदि आपके पास इंश्योरेंस नहीं है, तो ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है और वाहन जब्त हो सकता है. बीमा के कई प्रकार होते हैं, जिनमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सबसे सामान्य और सस्ता विकल्प है. इसे समय-समय पर रिन्यू कराना जरूरी होता है, अन्यथा इसकी वैधता समाप्त हो सकती है.