ट्रायंफ ने लॉन्‍च किया स्‍पीड टी4 400सीसी बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रायंफ बाइक इंडिया ने लॉन्च की नई बाइक. बाइक की शुरुआती शोरूम कीमत 2.17 लाख तय की गई है. नई ट्रायंफ बाइक में नए ग्राफिक के साथ फ्यूल टैंक, नई सीट,नए बार-एंड मिरर हैं. बाइक की ओवर ऑल डिजाइन रेट्रो है.

ट्रायंफ इंडिया ने लॉन्च की नई बाइक Image Credit: https://x.com/IndiaTriumph/status/1830495693485564282/photo/1

ट्रायंफ बाइक इंडिया ने देश में नई बाइक लॉन्च की. कंपनी ने शानदार लुक के साथ अपनी तीसरी 400 सीसी की स्पीड टी4 बाइक पेश की. इसमें कई रेट्रो इलिमेंट्स के साथ क्लासिक वाइब हैं. बाइक की शुरुआती शोरूम कीमत 2.17 लाख तय की गई है. नई ट्रायंफ बाइक में नए ग्राफिक के साथ फ्यूल टैंक, नई सीट,नए बार-एंड मिरर हैं. बाइक की ओवर ऑल डिजाइन रेट्रो है. इसमें 398 सीसी का इंजन है और यह 30.6 बीएचपी और 36 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें 6 गियर बॉक्स लगे हुए हैं. साथ ही यह 350 500 सीसी के कई सेगमेंटों की रेट्रो स्टाइल वाली बाइकों को टक्कर देने वाली है. हालांकि, इसकी हाई स्पीड बाकी सेगमेंट की तुलना में कम है. इस हाई स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है.

एलईडी लाइटिंग का फीचर भी है शामिल

ट्रायंफ ने अपने इस नए मॉडल को इंडिया में लॉन्च किया है. इसमें तमाम नए फीचर हैं और कुछ पुराने फीचर को नए तरीके से मॉडिफाई किया गया है. जैसे कि बाइक में मिरर के साथ-साथ ऑल एलईडी लाइटिंग का भी फीचर शामिल है. इसके अलावा राइड को आरामदायक बनाने के लिए अच्छी सीट के साथ हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी मौजूद है. बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है.

किन- किन बाइकों से है अलग

ट्रायंफ का नई 400 सीसी की बाइक स्पीड टी4 अपने सेगमेंट की कई मोटरसाइकिलों से अलग है. यह नियो-रेट्रो रोडस्टर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, गुरिल्ला 450, हार्ले डेविडसन X 440, जावा 42 FJ 350 जैसी बाइकों से मुकाबला करने को तैयार है.

कलर ऑप्शन

Triumph Speed T4 भारतीय बाजार में 3 कलर ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें व्हाइट, रेड और ब्लैक शामिल हैं. बाइक कंपनी इस मॉडल को अपना सबसे अच्छा मॉडल रही है.