TVS Apache RR310 लॉन्च, लुक और फीचर्स के हो जाएंगे दीवाने; जानें कितनी है कीमत
TVS ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक Apache RR310 का नया 2025 एडिशन लॉन्च किया है. यह बाइक OBD-2B नॉर्म्स के मुताबिक तैयार की गई है और इसे TVS Apache सीरीज की 20वीं सालगिरह के मौके पर पेश किया गया है. नई Apache RR310 दो वेरिएंट्स में मिल रही है और इसे रेसिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है.

TVS Motor Company ने अपने ग्राहकों को गुरुवार, 17 अप्रैल को एक और सौगात दी है. कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल Apache RR310 का नया और अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह 2025 एडिशन OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप है और TVS Apache सीरीज की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया गया है. कंपनी अब तक दुनिया भर में 60 लाख से ज्यादा Apache यूनिट्स बेच चुकी है, जिससे यह मॉडल और भी खास बन जाता है.
नई Apache RR310 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसके साथ तीन BTO (Built To Order) कस्टमाइजेशन ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं. यह मोटरसाइकिल खासतौर पर ट्रैक पर रेसिंग के लिए डिजाइन की गई है और इसमें फुली-फेयर्ड एग्रेसिव डिजाइन के साथ रेस-फोकस्ड एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं.
पावर और परफॉर्मेंस
इस बाइक में लुक के साथ कई दमदार फीचर्स शामिल हैं. यह नई बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इस सुपरबाइक में रिवर्स-इन्क्लाइंड DOHC इंजन है, जो 9800 rpm पर 38 PS की पावर और 7900 rpm पर 29 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा, बाइक में Track, Sport, Urban और Rain – चार डायनामिक राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो हर परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. आप इसे किसी भी मौसम में राइड के लिए निकाल सकते हैं.
नए फीचर्स
- Launch Control
- Cornering Drag Torque Control
- Gen-2 Race Computer
- Sequential TSL
- 8-स्पोक अलॉय व्हील्स
कंपनी ने इसमें एक नया “Sepang Blue” Race Replica कलर स्कीम भी पेश किया है, जो TVS Asia OMC रेस बाइक से प्रेरित है. कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही में 4.2 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 618 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. जो पिछले साल इसी तिमाही में 593 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें: गियर बदलते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? अपनाएं ये तरीका; मिलेंगे कई बेनिफिट्स
कीमतें (एक्स-शोरूम भारत)
वेरिएंट | कीमत |
---|---|
रेड (क्विकशिफ्टर के बिना) | 2,77,999 रुपये |
रेड (क्विकशिफ्टर के साथ) | 2,94,999 रुपये |
बॉम्बर ग्रे | 2,99,999 रुपये |
BTO कस्टमाइजेशन | |
डायनामिक किट | 18,000 रुपये |
डायनामिक प्रो किट | 16,000 रुपये |
रेस रेप्लिका कलर | 10,000 रुपये |
Latest Stories

McMurtry Speirling ने रचा इतिहास, बनाई दुनिया की पहली उल्टा चलने वाली हाइपर कार

EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी, यहां समझें पूरा गणित

गियर बदलते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? अपनाएं ये तरीका; मिलेंगे कई बेनिफिट्स
