टीवीएस के iQube e-scooters पर मिल रही है बंपर छूट, जानें कितनी है कीमत

टीवीएस मोटर्स ने भी अपने iQUBE E-scooters पर छूट का ऐलान किया है. कंपनी आई क्यूब के iQube 2.2 kWh, iQube 3.4 kWh और iQube S 3.4 kWh वेरिएंट पर छूट दे रही है. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक मौजूद रहेंगे. वैरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत अलग-अलग है.

tvs iQUBE E-scooter पर बंपर छूट Image Credit: https://www.tvsmotor.com/electric-vehicle/tvs-iqube

इस बार त्योहारी सीजन पर सभी ऑटो कंपनियां बंपर ऑफर दे रही हैं. टीवीएस मोटर्स ने भी अपने iQUBE E-scooters पर छूट का ऐलान किया है. कंपनी ने आई क्यूब के iQube 2.2 kWh, iQube 3.4 kWh और iQube S 3.4 kWh वेरिएंट पर छूट दे रही है. टीवीएस मोटर ने इस त्योहारी सीजन को देखते हुए इन गाड़ियों पर करीब 20000 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक मौजूद रहेंगे. इससे पहले अगर आप ईवी स्कूटर लेना चाहते हैं तो इन स्कूटरों को भी ध्यान में रख सकते हैं. इसकी वैरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग है.

कीमत कितनी है

टीवीएस आई क्यूब ई स्कूटर पर वैरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग है. इसके सभी वैरिएंट पर 17,300  रुपये का कैशबैक दे रही है. वहीं, वैरिएंट के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग है. इसके 2.2kWh मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये है. आई क्यूब के 3.4kWh पर भी 10000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. वहीं कुछ एक वैरिएंट हैं जिन पर ऑफर तो नहीं है. मगर उन पर 5,999 रुपये में बीमा कवर मिल रहा है. ये ऑफर के पूरे देश भर में ऑनलाइन मिल रहे हैं. इसके अलावा इन स्कूटरों पर फाइनल ऑफर वेरिएंट के साथ-साथ आप कहां से इन्हें खरीद रहे हैं. इस पर भी डिपेंड करता है. इसके लिए आप स्कूटी लेने से पहले जरूर इस बात की तस्दीक कर लें कि उस डीलर के पास आपको कितना ऑफर मिलेगा और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.

इस स्कूटर पर नहीं है ऑफर

वैसे तो टीवीस की आई क्यूब मॉडल की सभी स्कूटरों पर कुछ न कुछ ऑफर है. मगर हाल ही में लॉन्च iQube ST वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. कंपनी ने अपने मोस्ट अवेटेड स्कूटी को लॉन्च किया था. इसके 3.4 kWh ट्रिम की कीमत 1.55 लाख रुपये है. वहीं, 5.1 kWh ट्रिम की कीमत 1.85 लाख रुपये है. टीवीएस की टक्कर की मार्केट में पहले से ही रिजता, बजाज चेतक और एंपरर नेक्सस गाड़ियों से टक्कर होगी. इसके आलावा ओला एस वन प्रो स्कूटी भी पहले से मार्केट में है.