Hero से पहली बार छिन गया ताज, नहीं रही नंबर 1; जानें अब कौन बना सरताज
Hero Motocorp: ऑटो इडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव आया है, जहां हीरो मोटोकॉर्प पहली बार नंबर वन की जगह से खिसककर नंबर तीन पर आ गई है. TVS मोटर्स ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया नंबर वन पर है.

Hero Motocorp: ऑटो इडस्ट्री में दोपहिया वाहनों के बाजार में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टू व्हीलर मार्केट की हीरो पहली बार नंबर वन की जगह से खिसक कर नंबर 3 पर चली गई है. दरअसल सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाली हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बड़ी गिरावट आ गई हैं. इसे TVS Motors ने भी पीछे छोड़ दिया है. हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री कितनी गिरी, टीवीएस मोटर्स ने कितनी गाड़ियां बेची और नंबर वन पर कौन सी कंपनी है.
कितनी गिरी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री?
फरवरी 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,88,068 यूनिट्स बेची हैं, पिछले साल इसी महीने से तुलना करें तो 17.2 फीसदी कम गाड़ियां बेची हैं. इसी के बाद हीरो मोटोकॉर्प पहली बार तीसरे नंबर पर आ गई है.
TVS ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ा
TVS मोटर ने फरवरी 2025 में कुल 4,03,976 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 9.6 पीसदी ज्यादा है. वहीं, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 17.2 फीसदी घटी है.
यह भी पहली बार ही है जब टीवीएस ने बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ा है. खास बात यह है कि यह टीवीएस के लिए कोई रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बिक्री का महीना नहीं था, फिर भी उसने हीरो से आगे निकलने में सफलता पाई है.
चेन्नई की इस कंपनी फरवरी में सबसे तेज विकास दर हासिल की है जबकी बाकी दोपहिया कंपनियों की बिक्री या तो गिरी या मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं टीवीएस ने 26% की तेज एक्सपोर्ट ग्रोथ दर्ज की है. फरवरी में टीवीएस का एक्सपोर्ट 98,856 यूनिट्स से बढ़कर 1,24,993 यूनिट्स हो गया. इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भी 34% बढ़कर 24,017 यूनिट्स हो गई है.
इस बदलाव से संकेत मिल रहा है कि दोपहिया बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, और टीवीएस ने अपनी बिक्री बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है.
कौन रहा नंबर वन?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) पहले नंबर पर है, इसने 4,22,449 यूनिट्स बेची हैं. लेकिन फिर भी ये ज्यादा चर्चा में नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में होंडा मोटरसाइकिल ने 7.9 फीसदी गाड़ियां कम बेची हैं. वहीं चौथे नंबर बजाज ऑटो है जिसने पिछले साल की तपलना में 1.6 फीसदी ज्यादा बिक्री की और इस महीने कुल 2,99,418 यूनिट्स बेची हैं.
Latest Stories

ऑटो बाजार को लगा झटका! टू-व्हीलर, कार, ट्रैक्टर सबकी सेल्स घटी; क्यों शोरूम से दूर हैं खरीदार?

मारुति की इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, 7 महीने में ही पार कर गई 1,00,000 का आंकड़ा

10 मिनट में 300KM रेंज, 14.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और Apple CarPlay, Volvo की आई ये धांसू कार
