नए फीचर्स के साथ और दमदार हो जाएगी TVS की नई Apache, जानिए क्या-क्या बदला

TVS मोटर ने अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल को और अधिक अपग्रेड के साथ अपडेट किया है. इस बेहतरीन मोटरसाइकिल को ₹1.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. बता दें कि यह कीमत साल 2023 में लॉन्च किए गए आखिरी अपडेट से लगभग र 5,000 ज़्यादा है.

TVS मोटर Image Credit: TVS Apache

TVS मोटर ने अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल को और अधिक अपग्रेड के साथ अपडेट किया है. इस बेहतरीन मोटरसाइकिल को ₹1.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. बता दें कि यह कीमत साल 2023 में लॉन्च किए गए आखिरी अपडेट से लगभग र 5,000 ज़्यादा है. अपडेटेड अपाचे RTR 160 4V अब ज़्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉरमेंस और अन्य सुविधाएं से लैस होगी. इस बाइक का सीधा-साधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, होंडा CB हॉर्नेट 2.0, बजाज पल्सर N 160 और इस सेगमेंट की दूसरी बाइक से है.

कई नए फीचर्स किया गया है शामिल

TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल कई नए फीचर्स के साथ आती है. इनमें नई TVS Smart Connect TM तकनीक शामिल है. साथ ही अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट भी देती है. TVS ने Apache RTR 160 4V में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी जोड़ी है.

नए फीचर्स कुछ इस तरह है:

  • TVS SmartXonnect TM तकनीक
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • कॉल और एसएमएस अलर्ट
  • वॉयस असिस्ट
  • ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT)

इंजन और ट्रांसमिशन

TVS अपाचे RTR 1604V तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इनमें ग्रेनाइट ग्रे, मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं. बाइक स्पोर्टी, रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, गोल्डन-फिनिश यूएसडी फोर्क्स और रेड एलॉय व्हील्स के साथ भी आती है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वीं का इंजन, ट्रांसमिशन, राइड मोड TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल में 160cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 17.3 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

  • 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन
  • 8,000 आरपीएम पर 17.3 बीएचपी की पावर
  • 6,500 आरपीएम पर 14.8 एनएम का पीक टॉर्क
  • 5-स्पीड गियरबॉक्स

ब्रेकिंग सिस्टम

इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें 37mm USD फ्रंट सस्पेंशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS और 240 mm रियर डिस्क भी मिलते हैं. राइड मोड्स की बात करें तो Apache RTR 160 4V में स्पोर्ट, अर्बन, रेन सहित तीन मोड्स दिए गए हैं.