Ultraviolette F77 Super Street: दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स

भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में हलचल मचाने वाली नई बाइक लॉन्च हो चुकी है. दमदार परफॉर्मेंस, शानदार रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ यह बाइक ग्राहकों को खूब लुभाने वाली है. इसकी कीमत और फीचर्स जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

Ultraviolette F77 Super Street Image Credit: Ultraviolette F77 Super Street Site

Ultraviolette F77 Super Street: Ultraviolette ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक F77 Super Street लॉन्च कर दी है. यह बाइक F77 Mach 2 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है लेकिन इसमें बेहतर एर्गोनॉमिक्स और कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं इस नई बाइक से जुड़ी 5 खास बातें.

  1. दो वेरिएंट और कीमत

Ultraviolette F77 Super Street को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

  1. F77 Mach 2 से क्या अलग है?

नई F77 Super Street का डिजाइन F77 Mach 2 से प्रेरित है, लेकिन इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.

  1. शानदार फीचर्स और वजन

Ultraviolette F77 Super Street में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं:

  1. पावर और रेंज

Ultraviolette F77 Super Street का टॉप वेरिएंट 10.3kWh बैटरी से लैस है, जो 40.2hp पावर और 100Nm टॉर्क देता है.

  1. बुकिंग और डिलीवरी

    Ultraviolette F77 Super Street: क्या ये सही चॉइस है?

    Ultraviolette की यह नई पेशकश F77 Mach 2 की तरह ही दमदार है लेकिन इसकी बेहतर एर्गोनॉमिक्स और शानदार फीचर्स इसे एक अलग पहचान देते हैं. अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हैं जो स्टाइल, पावर और एडवांस फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो F77 Super Street एक शानदार विकल्प हो सकता है.