7 साल के लिए कार लोन लेना कितना फायदेमंद, समझ लें नफा-नुकसान, जानें एक लाख पर कितनी बनेगी EMI
नई कार खरीदना सबको अच्छा लगता है. कार लोन आपको कार लेना और भी आसान बनाता है. कार लोन आमतौर पर 3 से 5 साल का होता है. लेकिन कुछ बैंक 7 साल तक का भी देते हैं. लंबे समय का लोन लेने से हर महीने की किस्त (EMI) कम हो सकती है. इससे कार सस्ती लगती है पर कुल मिलाकर ब्याज ज्यादा देना पड़ता है.

नई कार खरीदना सबको अच्छा लगता है. कार लोन आपको कार लेना और भी आसान बनाता है. कार लोन आमतौर पर 3 से 5 साल का होता है. लेकिन कुछ बैंक 7 साल तक का भी देते हैं. लंबे समय का लोन लेने से हर महीने की किस्त (EMI) कम हो सकती है. इससे कार सस्ती लगती है पर कुल मिलाकर ब्याज ज्यादा देना पड़ता है. ध्यान रखें कि कार की कीमत समय के साथ कम होती है. इसलिए बड़ा लोन लेना समझदारी नहीं हो सकता. वहीं, कम समय का लोन लें तो EMI ज्यादा होगी और अगर समय पर न चुकाए तो क्रेडिट रिपोर्ट खराब हो सकती है.
इतनी होती है ब्याज दर
लोन की राशि पर भी शर्तें लागू होती हैं. कुछ बैंक कार की पूरी कीमत का लोन देते हैं तो कुछ 80 फीसदी तक देते है. ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग फी और दूसरे चार्ज भी देखें. मान लीजिए, 1 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लिया जाए. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर और EMI कुछ ऐसी होगी.
इंडियन ओवरसीज बैंक में 8.40 से 9.80 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर लेते है तो EMI 2047-2115 रुपये लग सकता है. इस पर प्रोसेसिंग फी भी लागू होगा. हर बैंक की शर्तें अलग हैं. कम ब्याज और फी वाला लोन ढूंढें. ताकि बोझ कम हो. अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही लोन चुनें. तभी कार खरीद का मजा दोगुना होगा.
बैंक का नाम ब्याज दर (% में) ईएमआई (रुपये में) प्रोसेसिंग शुल्क इंडियन ओवरसीज बैंक 8.40 – 9.80 2,047 – 2,115 जैसा लागू हो केनरा बैंक 8.45 – 11.70 2,049 – 2,209 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक 100% माफी* सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.45 – 9.90 2,049 – 2,120 31 मार्च 2025 तक माफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.45 – 10.20 2,049 – 2,135 ₹1,000 + GST तक; इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शून्य इंडियन बैंक 8.50 – 9.75 2,052 – 2,112 ₹1,000 + GST पंजाब नेशनल बैंक 8.50 – 9.35 2,052 – 2,093 0.25% (न्यूनतम ₹1,000, अधिकतम ₹1,500) पंजाब एंड सिंध बैंक 8.60 – 10.00 2,056 – 2,125 0.25% (न्यूनतम ₹1,000, अधिकतम ₹15,000)** यूको बैंक 8.60 – 10.05 2,056 – 2,127 0.50% (अधिकतम ₹5,000) + GST बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.70 – 13.00 2,061 – 2,275 0.25% (न्यूनतम ₹1,000, अधिकतम ₹15,000) बैंक ऑफ इंडिया 8.75 – 10.60 2,064 – 2,154 0.25% (न्यूनतम ₹2,500, अधिकतम ₹10,000) कर्नाटक बैंक 8.88 – 12.11 2,070 – 2,230 0.5% (न्यूनतम ₹2,500, अधिकतम ₹10,000) + टैक्स आईडीबीआई बैंक 8.90 – 9.70 2,071 – 2,110 ₹2,500 तक नैनीताल बैंक 8.90 – 12.50 2,071 – 2,250 31 मार्च 2024 तक शून्य सीएसबी बैंक 8.95 – 10.75 2,073 – 2,162 वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.10 – 10.15 2,081 – 2,132 शून्य
यह डेटा 2 अप्रैल 2025 को बैंकों की वेबसाइट से लिया गया है. EMI की रेंज सिर्फ संकेत के लिए है और ब्याज दरों के आधार पर निकाली गई है. असल में इसमें दूसरी फीस और चार्ज भी जुड़ सकते हैं. जो ब्याज दर लागू होगी वो आपके क्रेडिट प्रोफाइल, लोन की राशि, समय और बैंक के नियमों पर निर्भर करेगी. सही लोन चुनने से पहले सारी शर्तें अच्छे से समझ लें. कुछ बैंकों में 50 फीसदी तक छूट भी मिल सकती है. यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. अपने बजट के हिसाब से प्लान करें.
Latest Stories

अमेरिका के बाद यूरोपीय संघ ने बढ़ाई भारत की टेंशन! ऑटो इंपोर्ट पर टैरिफ जीरो करने की उठी मांग, क्या होगा असर?

शहरों से ज्यादा गांवों में बिक रहे हैं कार-बाइक और थ्री व्हीलर, 50 से 55 दिनों तक पहुंची इंवेंट्री

गाड़ी का लोन चुकाने के बाद नई RC के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
