Honda Amaze, City और Elevate पर 1 लाख तक की छूट, जानें क्या है ऑफर
Honda Cars India ने वित्तीय वर्ष के अंत में Honda City, Elevate और Amaze पर 1 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. Honda City e: HEV पर 90,000 रुपये , Elevate ZX CVT पर 86,100 रुपये और Amaze पर 1.07 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. छूट डीलरशिप और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
Honda Cars Discount: अगर आप होंडा की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दी करें क्योंकि इस समय कंपनी अपने कई मॉडलों पर भारी छूट दे रही है. कंपनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. फाइनेंशियल ईयर के अंत में होंडा कार्स इंडिया अपने MY2024 और MY2025 मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है. जिसमें होंडा सिटी, एलिवेट और अमेज पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, हालांकि यह ऑफर सिटी और डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकता है.
Honda City पर कितनी छूट
Honda City में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 117.37 HP की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही इसकी माइलेज 18.4 kmpl है. Honda City e: HEV (MY2024 और MY2025) पर 90,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है, जबकि ZX, XZ, V और SV वेरिएंट्स पर 73,300 रुपये तक का छूट दिया जा रहा है.
Honda Elevate पर क्या है ऑफर्स
Honda Elevate SUV के ZX CVT टॉप वेरिएंट पर 86,100 रुपये की छूट मिल रही है. मैनुअल वेरिएंट पर 66,100 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि बेस वेरिएंट SV और मिड-लेवल V व VX वेरिएंट्स पर 56,100 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. वहीं, Apex Edition, जिसमें 35,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सेसरीज शामिल हैं, उसपर अब 46,100 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Hero से पहली बार छिन गया ताज, नहीं रही नंबर 1; जानें अब कौन बना सरताज
Honda Amaze 1 लाख का छूट
Honda Amaze पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है. सेकंड-जनरेशन Amaze पर सीधा 1.07 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि Amaze VX CNG (MY2024 और MY2025) पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. Amaze E और S वेरिएंट पर 57,200 रुपये की छूट उपलब्ध है, वहीं S CNG वेरिएंट पर 77,200 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. इसके अलावा, VX वेरिएंट पर 67,200 रुपये की छूट मिल रही है.