कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में हलचल तेज, मारुति से लेकर टाटा तक पेश करेंगी ये 6 नई ICE गाड़ियां
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट ICE कारों की डिमांड फिर से बढ़ रही है. Maruti, Tata, Hyundai, Renault और Nissan जैसी कंपनियां जल्द ही 6 नई कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें हाइब्रिड, CNG और फेसलिफ्ट वर्जन शामिल हैं. जानिए कौन-कौन सी कारें होंगी लॉन्च.
Compact Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पैक्ट कारों की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. कई बड़ी कंपनियां ICE (Internal Combustion Engine) मॉडल्स के साथ बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Renault और Nissan जैसे दिग्गज ब्रांड्स आगामी महीनों में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उन 6 संभावित मॉडलों के बारे में, जो जल्द ही बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
Maruti Suzuki Fronx Smart Hybrid
मारुति सुज़ुकी अब Fronx का स्मार्ट हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में है, जिसे संभवतः 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान एक टेस्ट म्यूल को स्पॉट किया गया है. इसमें 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम जोड़ा जा सकता है, जो हाल ही में फिलीपींस में लॉन्च की गई डिजायर हाइब्रिड में देखने को मिला था.
Nissan B-MPV
Nissan एक नई B-साइज MPV पर काम कर रही है, जो Renault Triber के प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी. इसे इस वर्ष के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. यह कार बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में होगी, लेकिन इसके डिजाइन और फीचर्स में Nissan की नई ग्लोबल डिजाइन का प्रभाव देखने को मिलेगा.
Nissan Magnite CNG
Magnite का CNG वर्जन भी जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा. यह विकल्प खासतौर पर मेट्रो और टियर-2 शहरों के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जो बेहतर माइलेज और किफायती विकल्प की तलाश में रहते हैं.
Renault Kiger Facelift
Renault Kiger का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही पेश किया जाएगा. हाल ही में इसके कैमुफ्लाज टेस्ट मॉडल्स को सड़कों पर देखा गया है. एक्सटीरियर में जहां मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं, वहीं इंटीरियर में टेक्नोलॉजी अपग्रेड और नए फीचर्स की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार में नहीं लगेगी आग, न ही होगा बड़ा नुकसान; कुछ ऐसे रखें ख्याल
All-New Hyundai Venue
Hyundai वर्ष के अंत तक Venue का नेक्स्ट-जेन वर्जन पेश कर सकती है. इसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स, अपडेटेड केबिन और संभवतः Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इससे इसकी सेफ्टी और भी बेहतर हो सकती है.
Tata Altroz Facelift
Tata भी अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है. इस कार को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसके डिजाइन में कुछ हल्के बदलाव और फीचर्स में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. इंजन विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ पहले जैसे ही रहेंगे.