SUV खरीदने का बना रहे मन? इन गाड़ियों पर जरूर रखें नजर, नए फीचर्स के साथ दे सकती हैं दस्तक
आने वाले समय में अगर आप भी गाड़ी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तब आपको इन SUV पर नजर रखनी चाहिए. ये गाड़ियां अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है. ये अपडेट्स ऐसे हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं.
SUV with new features: जब भी हम कार खरीदने जाते हैं, मन में हमेशा बना रहता था कि ऐसी गाड़ी खरीदी जाए जो फीचर्स के मामले में सबसे नई हो. फिर आया SUVs का दौरा, उसमें भी लोगों को अप टू डेट गाड़ियों को खरीदने का इंतजार रहता है. अगर आप भी आने वाले समय में एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं और बेहतरीन फीचर की तलाश कर रहे हैं तब यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है. हाल में Kia Syros ने अपनी कार में एक नई सुविधा दी थी जिसने लोगों के ध्यान को काफी हद तक अपनी ओर खींचा.
किआ सिरोस ने अपनी कार में रियर सीट वेंटिलेशन की सुविधा दी थी जिससे पीछे बैठे यात्रियों को भी काफी आराम मिला था. इस कम्फर्ट फीचर्स की वजह से किआ के इस वेरिएंट की बिक्री सबसे ज्यादा रही. अब कई दूसरी गाड़ी बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी आने वाली SUV में नए फीचर को जोड़ने की तैयारी में हैं.
Kia Seltos
Motoroctane की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई सेल्टोस के इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक, कई नया अपडेट मिलने वाला है. हालांकि अपडेट को लेकर वेबसाइट पर कोई पुष्टि न होने की बात कही गई है. लेकिन फिर भी रिपोर्ट्स ने फोटो के अलावा से बताया है कि इसका इंटीरियर भी साइरोस की तरह भी हो सकता है. इसी के साथ सेल्टोस में वेंटिलेशन सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट, ऑटोमेटिक पार्किंग और इसके पैकेज में और भी साइरोस जैसे फीचर हो सकते हैं. इसके लॉन्च की बात करें तो नई किआ सेल्टोस को 2027 तक प्रीमियम कीमत पर मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है.
Hyundai Venue
दूसरी कंपनी जो इस फीचर को अपने गाड़ी में इस्तेमाल कर सकती है वह न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू है. आने वाले समय में ऑटोमेकर साइरोस के फीचर्स के साथ वेन्यू को अपडेट करने की कोशिश कर सकता है. वेन्यू को पहले भी कई बार देखा जा चुका है हालांकि ब्रांड ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.
Tata Sierra
इस सूची में टाटा की सिएरा भी शामिल है. आने वाले समय में इसमें भी रियर सीट वेंटिलेशन की सुविधा देखा जा सकती है. टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 में नए सिएरा को पेश किया था. इस मॉडल को खूब पसंद किया गया. टाटा मोटर्स की यह प्रीमियम एसयूवी होने वाली है. इसमें कुछ ऐसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं जो पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों को आराम प्रदान कर सकता है. इसके लॉन्चिंग 2025 के दूसरी छमाही में हो सकती है.