लॉन्च हुई अपडेटेड टाटा पंच, शामिल हैं धांसू फीचर्स… जानें कितनी है इसकी कीमत
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को नए अपडेट के साथ नई कार टाटा पंच लॉन्च की. टाटा ने पंच को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें सनरूफ के साथ 10.25 इंच की टचस्कीन की सुविधा भी दी गई है. जानें कितनी है कार की कीमत
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को नए अपडेट के साथ नई कार टाटा पंच लॉन्च की. यह टाटा की SUV का नया अपडेटेड वर्जन है, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 6.12 लाख है. टाटा ने पंच को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें सनरूफ के साथ 10.25 इंच की टचस्कीन की सुविधा भी दी गई है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के कार इंजन हैं. साथ ही पंच में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स मौजूद हैं.
टाटा का पंच मॉडल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. कंपनी ने बताया कि यह नया मॉडल 1800 की छूट के साथ मिलेगा. साथ ही ये बताया कि कार की बुकिंग वेबसाइट पर जाकर के कर सकते हैं. कार निर्माता ने कहा कि टाटा पंच इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पंच SUV ने अगस्त में 4 लाख के बिक्री आंकड़े को छू लिया है. निर्माता ने कहा कि हम पंच को नए फीचर के साथ फिर से लॉन्च कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में हमारे सेल में बढ़ोतरी आएगी.
कौन से हैं नए फीचर
टाटा के इस नए वैरिएंट में किसी भी तरीके का कॉस्मेटिक चेंज नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ कार के फीचर में बदलाव किया है, जिसमें कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा शामिल है. इसके अलावा कार में वायरलेस फोन चार्जर, सी-टाइप फास्ट चार्जिंग पोर्ट्स और नई डिजाइन में सेंटर कंसोल और रियर AC वेंट्स भी लगे हुए हैं. हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
टाटा पंच की रायवल गाड़ियां
टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3 और निसान मैग्नाइट के निचले वेरिएंट्स और रेनो काइगर से होगा. हालांकि, जिस तरीके से टाटा पंच के पुराने वेरियंट की बिक्री हुई है. उस हिसाब से नए अपडेटेड वर्जन के भी बिकने की उम्मीद है. कार निर्माताओं का कहना है कि हमें दिवाली और इस त्योहारी सीजन में कार की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है.