होंडा हॉर्नेट 2.0 का अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस इस बाइक की जानें कितनी है कीमत

19 फरवरी को नई हॉर्नेट 2.0 बाइक लॉन्च की है, जो OBD2B (On-Board Diagnostics 2B) मानकों के अनुरूप है. अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इसकी खासियतों के बारे में जान लेते हैं.

हॉर्नेट 2.O Image Credit: ऑफिशियल वेबसाइट

Honda Hornet 2.0 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज यानी 19 फरवरी को नई हॉर्नेट 2.0 बाइक लॉन्च की है, जो OBD2B (On-Board Diagnostics 2B) मानकों के अनुरूप है. अपडेटेड हॉर्नेट 2.0 अब पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल हो गई है. यह नया मॉडल पुराने हॉर्नेट 2.0 की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और नई तकनीक के साथ आया है. इसकी (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत 1,56,953 रुपये रखी गई है और यह पूरे देश में सभी HMSI रेड विंग और बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इसकी खासियतों के बारे में जान लेते हैं.

होंडा हॉर्नेट 2.0 पुराने मॉडल से कैसे अलग है?

अपडेटेड हॉर्नेट 2.0 के बॉडी पैनल पर आकर्षक नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे बोल्ड लुक देते हैं. यह पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लैस है, जो बेहतर विजिबिलिटी देता है और सड़क पर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराता है.

इमेज क्रेडिट- ऑफिशियल वेबसाइट

कितने रंगों में उपलब्ध होगी यह बाइक?

होंडा हॉर्नेट 2.0 मार्केट में चार रंगों में उपलब्ध होगी इनमें,

  • पर्ल इग्नियस ब्लैक
  • रेडिएंट रेड मेटैलिक
  • एथलेटिक ब्लू मेटैलिक
  • मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक

इंजन क्षमता कितनी है?

हॉर्नेट 2.0 में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. खास बात यह है कि इसका इंजन OBD2B मानकों के अनुरूप है. यह 8,500 RPM पर 16.76 BHP का पावर आउटपुट देता है और 6,000 RPM पर 15.7 NM का पीक टॉर्क प्रदान करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है, जो क्लच पुल को हल्का बनाने में मदद करता है.

इमेज क्रेडिट- ऑफिशियल वेबसाइट

खास फीचर्स

हॉर्नेट 2.0 के प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं:

  • सभी एलईडी लाइटिंग है.
  • मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है.
  • होंडा रोडसिंक ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है.
  • 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, जिसमें नेविगेशन सपोर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस नोटिफिकेशन की सुविधा है.

सुरक्षा फीचर्स

होंडा हॉर्नेट 2.0 में सेफ्टी के लिए सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इसके अलावा, इसे आधुनिक तकनीक की सुविधाओं से लैस किया गया है.

इसे भी पढें- ये हैं पाकिस्तान के सबसे महंगे होटल, जानें एक रात का किराया!