UP के इन 3 एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, गति सीमा बढ़ाकर 120 की गई…ये गाड़ियां हैं शामिल

उत्तर प्रदेश में अब एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. पहले यह सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी. अब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर छोटी गाड़ियां जिनमें ड्राइवर के अलावा 8 सीटें हों वे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकेंगी  .

UP के इन 3 एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन Image Credit: Money 9

Speed Limit in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अब एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी. पहले यह सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया. इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे. अब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर छोटी गाड़ियां जिनमें ड्राइवर के अलावा 8 सीटें हों वे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकेंगी.

ये गाड़ियां है शामिल

 9 या उससे ज्यादा सीटों वाली गाड़ियां जैसे बसें 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलेंगी. माल ढोने वाली गाड़ियां और मोटरसाइकिल के लिए स्पीड सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. यह नया नियम सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 6 अप्रैल 2018 के नोटिफिकेशन के आधार पर बनाया गया है. पहले कार की स्पीड 100 और मिनी बस, ट्रक व मोटरसाइकिल की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे थी. बैठक में यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही और बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

UPEIDA की बोर्ड मीटिंग में लिया फैसला

यह डिसीजन UPEIDA की बोर्ड मीटिंग में लिया गया. इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की. वे इस अथॉरिटी के CEO भी हैं. यह गति सीमा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार की जाएगी. टेम्पो ट्रैवलर, मिनी-बस और इसी तरह के कमर्शियल वाहन अब 80 किमी/घंटा के बजाय 100 किमी/घंटा की गति से चल सकेंगे. ट्रकों, बसों और बाइक्स के लिए गति सीमा (80 किमी/घंटा) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. UPEIDA के अधिकारियों ने कहा कि इसका नोटिफिकेशन आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा.

इससे पहले भी लिया गया था फैसला

इससे पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा को कम कर दिया गया था. इसे 100 किमी/घंटा से घटाकर 75 किमी/घंटा कर दी गई थी. वहीं भारी वाहनों के लिए अब गति सीमा 60 किमी/घंटा से घटकर 50 किमी/घंटा कर दी गई थी. यह 15 फरवरी 2025 तक लागू थी. यह कदम सर्दी के मौसम को देखते हुए लिया गया था.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित