Hero MotoCorp की VIDA V2 लॉन्च हुई, शानदार फीचर्स से लैस है स्‍कूटर, जानें कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च की है, जो कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, री-जेन ब्रेकिंग और कस्टम राइडिंग मोड जैसे फीचर्स से लैस है. यह स्कूटर 165 किलोमीटर तक की रेंज और 6 kW की पावर के साथ आता है. इसकी कीमत ₹96,000 से शुरू होती है.

Hero Moto Carps की VIDA V2 लॉन्च हुई, इन शानदार फीर्चस से है लैस

Hero VIDA V2 E-Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च की है, जिसमें ग्राहकों के लिए कई आकर्षक फीचर्स और विकल्प पेश किया गया है. VIDA V2 में की-लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, री-जेन ब्रेकिंग और कस्टम राइडिंग मोड जैसे एडवांस्‍ड फीचर्स हैं.

VIDA V2 में स्विंगआर्म-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) है, जो 6 kW की पीक पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. यह स्कूटर केवल 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी/घंटा है. इसके अलावा, इसके 165 किलोमीटर तक की IDC रेंज देने का दावा किया गया है.

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 96000 रुपये रखी है. इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें V2 लाइट, जिसकी कीमत ₹96,000, V2 प्लस जिसकी कीमत ₹1,15,000 और V2 प्रो जिसकी कीमत ₹1,35,000 है.

कैसा है चार्जिंग और बैटरी?

VIDA V2 में IP-67 रेटेड रिमूवेबल बैटरी तकनीक है. यह बैटरी 6 घंटे से कम समय में 80% तक चार्ज हो जाती है और तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. जिसमें 3.94 kWh (V2 प्रो), 3.44 kWh (V2 प्लस) और 2.2 kWh (V2 लाइट) के लिए दिया गया है. कंपनी के अनुसार, रिमूवेबल बैटरी पैक को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है,

क्या हैं स्पेसिफिकेशंंस?

इसमें 7-इंच TFT टचस्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वाहन टेलीमैटिक्स, बैटरी स्टेट-ऑफ-चार्ज (SoC) जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल जो लंबी यात्राओं के दौरान आराम और सुविधा बढ़ाता है, कीलेस एंट्री जिसें बिना चाबी के स्कूटर को अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकता है और री-जेन तकनीक जिससे यह बैटरी को रिचार्ज करने के लिए उपयोग करती है शामिल है.

कंपनी का दावा है कि यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक को एक स्मार्ट, आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल राइडिंग अनुभव प्रदान करेगा. लॉन्चिंग के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “विभिन्न प्राइस सेगमेंट और वेरिएंट के साथ VIDA V2 का लॉन्च हमारी EV यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है’.