Volkswagen Taigun, Virtus और Tiguan पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट, जानें क्या है ऑफर्स
Volkswagen ने 2024 मॉडल्स पर 4.2 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपिंग बोनस शामिल हैं. 2025 मॉडल्स पर भी 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Volkswagen Discount: नए साल की शुरुआत के साथ ही Volkswagen ने अपने 2024 मॉडल के अनसोल्ड स्टॉक्स पर भारी छूट की घोषणा की है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपिंग बोनस शामिल हैं. इसके अलावा, 2025 मॉडल्स पर भी 80,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर आप Volkswagen कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह डिस्काउंट आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
Volkswagen Tiguan (4.2 लाख रुपये तक का फायदा)
Volkswagen अपने फ्लैगशिप SUV Tiguan पर 4.2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और स्क्रैप बोनस शामिल हैं. यह ऑफर 2024 में बने मॉडल्स के लिए मान्य है.
Volkswagen Tiguan में 1984cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो 185.17 HP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस प्रीमियम SUV की शुरुआती कीमत ₹38.17 लाख (एक्स-शोरूम) है. हालांकि, डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घटकर 35.17 लाख रुपये रह जाती है, जिससे यह ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन जाता है.
Volkswagen Taigun (2.2 लाख रुपये तक की छूट)
Volkswagen ने पहले Taigun पर 2 लाख रुपये की छूट दी थी, जिसे अब बढ़ाकर 2.2 लाख रुपये कर दिया गया है. यह लाभ केवल 2024 मॉडल्स पर लागू होगा. वहीं, 2025 मॉडल्स पर भी 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Volkswagen Taigun दो इंजन विकल्पों के साथ आता है – 1-लीटर और 1.5-लीटर, जो अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों के हिसाब से सही हैं. इसकी कीमत ₹11.70 लाख से शुरू होकर ₹19.74 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जिससे यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.
ये भी पढ़ें- MG Windsor EV vs Tata Nexon EV: नई कीमतों के बाद कौन है ज्यादा बेहतर, रेंज के मामले में ये है दमदार
Volkswagen Virtus (1.70 लाख रुपये तक की छूट)
Volkswagen Virtus पर 1.5 लाख के डिस्काउंट को बढ़ाकर 1.7 लाख रुपये कर दिया गया है. इसमें स्क्रैपिंग बोनस, लॉयल्टी बोनस और अन्य लाभ शामिल हैं. यह छूट 2024 मॉडल्स के लिए लागू होगी, जबकि 2025 मॉडल्स पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें दो इंजन विकल्प 1-लीटर और 1.5-लीटर मिलता है. वही इसकी कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Latest Stories

जल्द आएगी टाटा की ये धांसू ईवी, सिंगल चार्ज में 500 किमी की देगी रेंज

क्या बंद होने वाली है मारुति सियाज? 5 साल में 50 फीसदी घट गई बिक्री

इन 5 EV गाड़ियों को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट में Tata से लेकर Mahindra तक शामिल
