10 मिनट में 300KM रेंज, 14.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और Apple CarPlay, Volvo की आई ये धांसू कार
Volvo ने अपनी ES90 का अनावरण कर दिया है. इसकी लग्जरी डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे खास बना रही है. इसकी बड़ी बैटरी ग्राहकों के लिए लॉन्ग टूर पर बेहद शानदार साबित होने वाली है. इसमें बार-बार चार्ज करने का झंझट भी खत्म होने वाला है, क्योंकि यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर की रेंज देने वाली है.
Volvo ES90: स्वीडिश ऑटोमोबाइल निर्माता वोल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान ES90 का अनावरण कर दिया है. यह गाड़ी इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने वाली है क्योंकि इसकी रेंज बेहद दमदार है. एक बार चार्ज करने पर यह 700 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, वोल्वो ES90 इस क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित कर सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं इस गाड़ी की डिटेल्स.
Volvo ES90: डिजाइन
वोल्वो ES90 न केवल तेजी से चार्ज होती है, बल्कि इसकी लग्जरी डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे और खास बनाते हैं. डिजाइन की बात करें तो, वोल्वो ES90 स्वीडिश ब्रांड की सिग्नेचर स्टाइलिंग के साथ आती है. इसमें ‘थोर’ हैमर जैसे LED हेडलाइट्स और बंद ग्रिल देखी जा सकती है. चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक वाहन है, इसलिए कंपनी ने इसकी एरोडायनामिक्स पर खास ध्यान दिया है.
यह बात इसके स्ट्रीमलाइन रूफ और सामने की तरफ लगे LiDAR हम्प (सेंसर) में साफ दिखती है. सेडान का साइड प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाले S90 जैसा दिखता है. इसे 20 से 22 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
कैबिन और फीचर्स
इस गाड़ी में 14.5 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसमें 5G कनेक्टिविटी और OTA सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा भी है. अन्य फीचर्स में 9 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रोक्रोमिक सनरूफ (यूवी प्रोटेक्शन के साथ), एम्बिएंट लाइटिंग, 25 स्पीकर वाला Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम (Dolby Atmos के साथ) और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. सुरक्षा के लिए कार में LiDAR सेंसर, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर और 5 रडार लगे हैं.
यह भी पढ़ें: कार-बाइक का चालान खत्म करने का अच्छा मौका, देना होगा कम पैसा, 8 मार्च है तारीख
रेंज और चार्जिंग
ES90 की 106 kWh बैटरी 700 किमी तक की रेंज देती है. यह 800V टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है, जिससे चार्जिंग तेजी से होती है. 350 kW चार्जर से केवल 10 मिनट में 300 किमी तक की रेंज मिल सकती है.
भारत में लॉन्च
फिलहाल, ES90 को यूरोपीय बाजारों (जैसे यूके, फ्रांस, जर्मनी और स्वीडन) में बेचा जाएगा. 2025 और 2026 में इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा.