New year में पहाड़ों में जाने का है प्लान? ड्राइविंग में न करें ये गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
अगर आप भी पहाड़ों में घूमने जाना चाहते हैं, तो ठंड के मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे हालात से बचने के लिए आपको सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. यदि आपका भी प्लान न्यू ईयर पर पहाड़ों में जाने का है, तो ये टिप्स आपके लिए बेहद काम का हो सकता है.
नए साल पर बहुत से लोग घूमने का प्लान बना रहे होंगे. कई लोग पहाड़ों में जाना चाहते होंगे. नए साल और क्रिसमस पर पहाड़ों में काफी भीड़ देखने को मिलती है, और इस मौसम में गाड़ी चलाना अपने आप में एक चुनौती भरा काम बन जाता है. अक्सर पहाड़ों में भूस्खलन जैसी घटनाएं होती हैं, जिससे गाड़ी चलाना और भी मुश्किल हो जाता है. ठंड के मौसम में बर्फ और पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. यदि आप भी नए साल पर पहाड़ों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन सावधानियों का ध्यान रखकर अपनी और अपने दोस्तों की सुरक्षा कर सकते हैं.
गाड़ी हमेशा धीरे चलाएं
यदि आप पहाड़ों में गाड़ी चला रहे हैं, तो गलती से भी गाड़ी तेज न चलाएं. पहाड़ों की पतली और घुमावदार सड़कों पर तेज रफ्तार आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. कोशिश करें कि पहाड़ों में गाड़ी की गति 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे तक ही रखें.
ओवरटेक से बचें
पहाड़ों में यात्रा करते समय आराम से सफर करें और जल्दबाजी से बचें. खासकर ओवरटेक करने की गलती न करें. पहाड़ों की सड़कों पर ओवरटेक करना न केवल खतरनाक है, बल्कि यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इसलिए, सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ओवरटेक से बचना ही बेहतर है.
खराब मौसम में गाड़ी न चलाएं
अक्सर देखा जाता है कि पहाड़ों में मौसम जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे में बारिश या बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाने से बचें. इस मौसम में सड़कों पर फिसलन हो जाती हैं, और ब्रेक लगाने पर भी गाड़ी रोकना मुश्किल हो जाता है. यदि मौसम खराब हो, तो गाड़ी बहुत धीरे चलाएं या ड्राइविंग से बचें.
स्टंट करने से बचें
आजकल युवाओं में रील बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है. रील्स बनाने के चक्कर में स्टंट करते हुए कई लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं. पहाड़ों में ऐसी गलती से बचें, आप केवल आपने आप को ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. इसलिए, किसी भी तरह का स्टंट करने से बचें.