हुंडई ईवी क्रेटा की दिखी पहली झलक, जानें कब होगी लॉन्च

पिछले कुछ सालों में ईवी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में महिंद्रा ने Be6e लॉन्च की है. अब हुंडई भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है.

हुंडई क्रेटा Image Credit: /www.hyundai.com

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. एक के बाद एक नई ईवी गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. इस साल कई ईवी गाड़ियां भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं, और कुछ आने वाली हैं. साल 2024 अब खत्म होने के करीब है और 2025 की शुरुआत होने वाली है. 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो भी आयोजित होगा, जहां कई इलेक्ट्रिक और अन्य गाड़ियां पेश की जाएंगी.

पिछले कुछ सालों में ईवी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में महिंद्रा ने Be6e लॉन्च की है. अब हुंडई भी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है.

कब होगी लॉन्च

हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में बताया कि कंपनी 2026 की शुरुआत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी. संभावना है कि इसे 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया जाएगा. लॉन्च होने पर इस गाड़ी का मुकाबला MG ZS EV, महिंद्रा XUV 400, टाटा कर्व EV और हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा Be6e जैसी गाड़ियों से होगा.

इस एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हाल ही में इसे चेन्नई में फिर से देखा गया, हालांकि इसे पूरी तरह कवर किया गया था, जिससे इसके डिजाइन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी. उम्मीद है कि इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा होगा.

क्या होंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आधुनिक टेक्नोलॉजी और सुविधाओं का मेल देखने को मिलेगा. मोटर और बैटरी पैक के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें 45-50 kWh का बैटरी पैक होगा. यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. साथ ही इसमें

  • इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर.
  • डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल.
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी.
  • वायरलेस चार्जर.
  • इलेक्ट्रिक फ्रंट ड्राइव सीट.
  • 360-डिग्री कैमरा मिलेगा