Tesla कार में इस भारतीय कंपनी के भी लगते हैं टायर, होता है ये खास साइन

Tesla-Tyre: टेस्ला की कारें तूफानी रफ्तार के लिए भी जानी जाती हैं और जिन टायरों के दम पर ये हवा से बातें करती है, वो किस कंपनी के होते हैं. एक भारतीय कंपनी भी टेस्ला को टायर सप्लाई करती है. टेस्ला खास तरह के टायर का इस्तेमाल करती है.

टेस्ला की कार में इस्तेमाल होते हैं खास टायर. Image Credit: Tesla/X

Tesla-Tyre: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर भारत में अपने कारोबारी सफर की शुरुआत की दिशा में आगे बढ़ रही है. टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है, जिससे संकेत मिल रहा है कि जल्द ही भारतीय ईवी मार्केट में इसकी कारें नजर आएंगी. टेस्ला का दावा है कि वो दुनिया की बेस्ट ईवी कार बनाती है, जो अपनी स्पीड और रेंज के लिए जानी जाती है. ऑटोपायलट, डॉग मोड और लुडिक्रस प्लस मोड जैसे फीचर्स टेस्ला की कार को खास बनाते हैं. टेस्ला की कारें तूफानी रफ्तार के लिए भी जानी जाती हैं और जिन टायरों के दम पर ये हवा से बातें करती है, वो किस कंपनी के होते हैं. मतलब ये कि आखिर टेस्ला की कार में कौन सी कंपनी के टायर लगते हैं.

टेस्ला में सीएट के टायर

पिछले महीने आरपीजी के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने टायर बनाने वाली कंपनी सिएट की एक बड़ी उपलब्धि के बारे में बताया था. पोस्ट में गोयनका ने बताया कि एलन मस्क की टेस्ला के लिए CEAT टायर का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने फोटो भी शेयर की थी, जिसमें नजर आ रहा था कि टेस्ला की कार में इस्तेमाल किए गए टायर CEAT के लग्जरी सेक्शन के हैं, जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था.

कैसे टायर इस्तेमाल करती है टेस्ला?

हालांकि, टेस्ला अपनी कार में कई कंपनियों के टायर इस्तेमाल करती है. टेस्ला हाई परफॉर्मेंस वाली व्हीकल है, इसलिए कार में इस्तेमाल होने वाले टायर्स को मैक्सिमम सेफ्टी के साथ इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के हाई टॉर्क को संभालने के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया जाता है. टेस्ला ड्यूरेबलिटी के लिए मोटे साइडवॉल के साथ हाई क्वालिटी वाले रबर से बने रेडियल टायर का उपयोग करती है. टेस्ला के टायरों को मैक्सिमम रेंज के लिए बेहद कम रोलिंग रजिस्टेंस के लिए डिजाइन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर गिरकर 16 रुपये पर आए, 6 महीने में 36 फीसदी टूटा है स्टॉक

टेस्ला कौन सप्लाई करता है टायर

कई कंपनियों ने टेस्ला के लिए टायर डिजाइन और डेवलप किए हैं. इनमें पिरेली, हैंकूक और कॉन्टिनेंटल शामिल हैं. मिशेलिन के टायर 50 फीसदी से अधिक टेस्ला कारों में फिट किए गए हैं. टेस्ला के अप्रूव टायरों की साइडवॉल पर “T-मार्क” होता है. T-मार्क टेस्ला की स्पेसिफिकेशन के अनुसार मॉडल के प्रोग्रेस को दर्शाता है. उदाहरण के लिए T1 मिशेलिन प्राइमेसी और T0 मिशेलिन प्राइमेसी से नया. इस तरह टायरों की पहचान की जाती है.