MG Windsor EV vs Tata Nexon EV: नई कीमतों के बाद कौन है ज्यादा बेहतर, रेंज के मामले में ये है दमदार

MG Windsor सभी वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है वहीं Tata Nexon EV की कीमतों में भी जनवरी से संशोधन हुआ.टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 से नेक्सन ईवी सहित अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. MG Windsor EV तीन वेरिएंट में आती है, और बेस वेरिएंट अभी भी 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.

एमजी विंडसर ईवी बनाम टाटा नेक्सन ईवी Image Credit: money9live.com

पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में 2024 में बड़ी उछाल देखने को मिली. इस सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए. हालांकि, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह था MG Windsor EV. इसे बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऑप्शन के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि बिना BaaS विकल्प के इसकी शुरुआती कीमत 13.50 लाख रुपये थी. हालांकि, अब कंपनी ने सभी वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है.

इस बीच, Tata Nexon EV की कीमतों में भी जनवरी से संशोधन हुआ. टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 से नेक्सन ईवी सहित अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. टाटा मोटर्स के पास फिलहाल भारतीय इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में लगभग 65 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा नेक्सन ईवी, लॉन्च के बाद से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है. हालांकि, संशोधित कीमतों के साथ, चीजें बदल सकती हैं.

MG Windsor EV vs Tata Nexon EV: कीमत

MG Windsor EV तीन वेरिएंट में आती है – Excite, Exclusive और Essence.BaaS के साथ इसकी बेस कीमत पहले 9.99 लाख रुपये थी, जिसमें 3.5 रुपये प्रति किमी चार्ज था. बिना BaaS के EV खरीदने पर प्रत्येक वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमत (₹50,000 बढ़ोतरी के बाद)
Excite
Excite₹13,49,800₹13,99,800
Exclusive₹14,49,800₹14,99,800
Essence₹15,49,800₹15,99,800

Tata Nexon EV के बेस वेरिएंट को छोड़कर, पूरी रेंज में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

  • बेस वेरिएंट अभी भी ₹12.49 लाख (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.
  • टॉप-एंड वेरिएंट की नई कीमत ₹16.99 लाख हो गई है.
  • नए जोड़े गए रेड डार्क एडिशन की कीमत ₹17.19 लाख है.

यह भी पढ़ें: देते हैं 40-45 गुना ज्यादा पैसा, फिर भी कहलाते हैं ‘डंकी’ जानें अमेरिका जानें का ओरिजनल खर्च

MG Windsor EV vs Tata Nexon EV: पावरट्रेन

  • MG Windsor EV में 38 kWh का सिंगल बैटरी पैक मिलता है.
  • यह 134 bhp पीक पावर और 200 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.
    एक बार चार्ज करने पर यह 331 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है.

Tata Nexon EV दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है

वेरिएंटबैटरी पैकपीक पावरअधिकतम टॉर्करेंज0-100 किमी/घंटा स्पीड (सेकंड में)
MR वेरिएंट30 kWh127.3 bhp215 Nm275 किमी9.2 सेकंड
Nexon EV 4545 kWh142 bhp215 Nm489 किमी8.9 सेकंड