यामाहा के इस गाड़ी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ध्यान से कहीं चूक न जाए मौका
यामाहा ने त्योहारों के मौसम में अपनी बाइकों पर तगड़ी छूट दी है. इसके कई मॉडलों पर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक का भी मौका मिल रहा है. कंपनी इसके जरिए बाजार में अपनी पकड़ स्थापित करना चाहती है और साथ ही कम कीमत पर बेहतर फीचर्स भी दे रही है.
यामाहा ने अपने लोकप्रिय दोपहिया मॉडल FZ सीरीज सहित कई वाहनों पर 7,000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है. इसे सीमित समय के लिए लाया गया है. कंपनी का लक्ष्य अपने प्रीमियम मोटरसाइकिलों को ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाना है. FZ बाइक के साथ, यामाहा के स्कूटर Fascino और Ray ZR भी प्रमोशनल डील में शामिल हैं, जिसमें जबरदस्त कैशबैक का मौका भी मिल रहा है.
ये डिस्काउंट और ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद होने वाले हैं, जो किफायती कीमत में रोजमर्रा के उपयोग और बेहतर प्रदर्शन की तलाश में हैं. यामाहा अपने स्टाइल और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और यह कंपनी भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए तैयार है.
यामाहा फेस्टिवल डिस्काउंट
यामाहा इंडिया FZ-S Fi Ver 4.0, FZ-S Fi Ver 3.0 और FZ Fi पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक और डाउन पेमेंट घटाकर 7,999 रुपये कर चुकी है. इस बीच, कंपनी अपने Fascino 125 Fi Hybrid और Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक और डाउन पेमेंट घटाकर 2,999 रुपये कर चुकी है.
बाइक की खासियत क्या है
यामाहा FZ सीरीज में 149cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 7,250rpm पर 12 bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का पीक टॉर्क देता है. इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं यामाहा Ray ZR और Fascino 125 Fi Hybrid में 125cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 6,500rpm पर 8.2 bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
क्या है कीमत
यामाहा FZ-FI V3 की कीमत 1.17 लाख रुपये है, जबकि यामाहा FZ X की कीमत 1.36 लाख रुपये है. यामाहा FZ 25 की कीमत दिल्ली में 1.50 लाख रुपये है. अगर यामाहा Ray ZR 125 Fi Hybrid Drum की कीमत की बात करें तो ऑन-रोड प्राइस 98,187 रुपये है और Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत 92,430 रुपये है.