बाइक खरीदने पर फ्री में मिल सकता है हेलमेट, नितिन गडकरी ने कही ये बड़ी बात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहन कंपनियों से अपील की है कि वे बाइक खरीदारों को फ्री हेलमेट प्रदान करें. गडकरी ने कहा कि 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 50,029 लोगों की जान गई.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दोपहिया वाहन कंपनियों से अपील की है कि वे बाइक खरीदारों को फ्री हेलमेट प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है, और इसलिए वाहन खरीदारों को छूट या उचित दाम पर हेलमेट उपलब्ध कराना चाहिए. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में 50,029 लोगों की जान गई.
गडकरी ने वाहन कंपनियों से अपील करते हुए कहा, “मैं दोपहिया वाहन निर्माताओं से अनुरोध करता हूं कि यदि वे वाहन खरीदारों को हेलमेट पर कुछ उचित छूट दे सकते हैं, तो इससे हम लोगों की जान बचा सकते हैं.” इसके साथ ही, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
भारी जुर्माना लगाया जाएगा
गडकरी ने यातायात उल्लंघनों पर बात करते हुए कहा कि मोटर वाहन अधिनियम, 2019 में यातायात उल्लंघनों पर भारी जुर्माना लगाया गया है, लेकिन वास्तव में, प्रभावी प्रवर्तन भी एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा देश के हर तालुका में ड्राइविंग स्कूल शुरू करने की है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अनजाने में लगी चोटों के कारण सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण होती हैं, जो ऐसी मौतों का 43 प्रतिशत से अधिक है, जिसमें तेज गति से गाड़ी चलाना सबसे बड़ा कारण है.
इतनी है मरने वालों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2022 में अनजाने में लगी चोटों से 4,30,504 मौतें और जानबूझकर लगी चोटों के कारण 1,70,924 मौतें हुईं. 2016 से 2022 तक, अनजाने और जानबूझकर लगी चोटों के कारण होने वाली मौतों में मामूली वृद्धि देखी गई है. सड़क यातायात दुर्घटनाएं अनजाने में लगी चोटों का सबसे बड़ा कारण हैं.