नए साल में सोना हुआ महंगा, कीमतों में बंपर बढ़ोतरी, चांदी ने भी लगाई छलांग
नए साल के पहले दिन ही गोल्ड कारोबारियों के अच्छे संकेत मिले. सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
नए साल के पहले दिन ही सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली गोल्ड मार्केट में बुधवार को सोने की कीमत 440 रुपये बढ़कर 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. हालांकि, मंगलवार को सोने की कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपये बढ़कर 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
पीटीआई के मुताबिक, चांदी की कीमत भी बुधवार को 800 रुपये बढ़कर 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें नरम दायरे में कारोबार कर रही हैं. साथ ही मार्केट पार्टिसिपेंट्स बाजार की अगली दिशा में कार्रवाई के लिए और अधिक फंडामेंटल संकेतों की तलाश कर रहे हैं.
फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध बुधवार को 76,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बंद हुए. कमोडिटी एक्सचेंज पर वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 28 रुपये या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने पहले हाफ में कारोबार किया. हालांकि, बुधवार को नए साल के दिन शाम के सत्र के लिए कारोबार बंद रहेगा. गांधी ने कहा कि नए साल की छुट्टी के कारण सभी विदेशी बाजार भी बंद रहे.
ये भी पढ़ें- Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स की कमाई पर बहस, कुणाल कामरा ने CEO अलबिंदर ढींडसा से मांगा जवाब
क्या कहते हैं मार्केट के एक्सपर्ट
वहीं, कल सौमिल गांधी ने कहा था कि साल 2024 में घरेलू सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि हाजिर सोने में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई. गांधी ने कहा कि ग्लोबल भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता, पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों द्वारा ब्याज दरों में कटौती और केंद्रीय बैंकों की ओर से मजबूत मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 253 रुपये या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 76,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी.
ये भी पढ़ें- साल के पहले दिन ही मारुति सुजुकी के निवेशक हुए गदगद, शेयर में आया बंपर उछाल