सोने की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए भारतीयों ने ढूंढा गजब का जुगाड़, ऐसे कर रहे खरीदारी
सोना बहुत महंगा हो गया है. इस साल इसकी कीमत में अभी तक 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे ज्वैलरी भी महंगी हो गई है. लेकिन भारतीयों ने महंगाई से बचने के लिए गजब का तरकीब निकाला है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है.
भारतीय जुगाड़ के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. वे किसी कठिन काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं. अब भारतीयों ने सोने की बढ़ती कीमतों से जेब पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए एक ऐसा तरकीब अपनाया है, जिसकी चर्चा उद्योग जगत में भी हो रही है. उनके इस तरकीब से 18 कैरेट की ज्वैलरी की बिक्री भी बढ़ गई है. तो आइए जानते हैं उनके इस जुगाड़ के बारे में.
ऐसे तो सोना पिछले साल से ही महंगा हो रहा है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से सोने की कीमत में एकाएक उछाल आया है. इससे इंडियन गोल्ड मार्केट भी अछूता नहीं है. लेकिन भारतीयों ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है. उद्योग के अधिकारियों के अनुसार सोने की बढ़ती कीमतों के कारण कई भारतीय परिवार अपने बजट में रहने के लिए हल्के और कम कैरेट की ज्वैलरी खरीद रहे हैं. मुंबई की शुभांगी मोरे ने अपनी बेटी की शादी के लिए पारंपरिक डिजाइन वाला हार खरीदा है. शुभांगी मोरे का कहना है कि मैं अपनी बेटी को 80 ग्राम की ज्वैलरी गिफ्ट में देना चाहती थी. लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते मैं ऐसा नहीं कर पाई. अब शुभांगी अपनी बेटी को 50 ग्राम का हार गिफ्ट में दे रही हैं.
सोने की कीमत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक सोने की कीमत में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पिछले साल सोने की कीमत में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ था. रिटेल दुकानदार भागीदार बछराज बामलवा ने कहा कि अधिकांश भारतीय पारंपरिक ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन अब वे अपने बजट में फिट होने के लिए हल्के डिजाइन वाले आभूषण खरीद रहे हैं. बामलवा ने कहा कि ग्राहकों की डिमांड के चलते अब दुकानदार भी हल्की ज्वैलरी ही बिक्री के लिए रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, एडवांस टैक्स 21 फीसदी ज्यादा जमा
बेटी के लिए खरीदा 18 कैरेट का गहना
बिहार की टीचर गुड्डी देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 22 कैरेट के बजाय 18 कैरेट के गोल्ड से बने गहने खरीदे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे 18 कैरेट की ज्वैलरी इसलिए पसंद हैं, क्योंकि 22 कैरेट के मुकाबले ये सस्ती और ज्यादा मजबूत होती है. हालांकि, ऐसे भारतीय पारंपरिक रूप से 22 कैरेट सोने से बने ज्वैलरी खरीदना पसंद करते हैं.
18 कैरेट के सोने की बढ़ी बिक्री
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव सुरेन्द्र मेहता का कहना है कि कम कीमत और अधिक मजबूत होने के चलते 18 कैरेट के आभूषण की मांग तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 15 फीसदी से अधिक हो गई है, जबकि दो साल पहले यह 5 फीसदी से 7 फीसदी ही थी.
ये भी पढ़ें- ITC ने होटल बिजनेस के डीमर्जर के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, जानें- कंपनी ने क्या बनाया है प्लान