दो महीने के अंदर पूरे देश में होंगी 48 लाख शादियां, 6 लाख करोड़ का होगा कारोबार
अकेले दिल्ली में, लगभग 4.5 लाख शादियां होने का अनुमान है. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई होगी. 12 नवंबर, 2024 को शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पूरे देश में खुदरा विक्रेता अभी से अपनी कमाई बढ़ाने की तैयारी में लग गए हैं.
त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. केवल दो महीने के अंदर पूरे देश में लाखों शादियां होंगी. इसकी तैयारी में व्यापारी वर्ग अभी से ही लग गए हैं. वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी ) ने अनुमान लगाया है कि इस नवंबर और दिसंबर में देश भर में 48 लाख शादियां होंगी. सीएआईटी के अनुसार, इन शादियों से करीब 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, खास कर अकेले दिल्ली में, लगभग 4.5 लाख शादियां होने का अनुमान है. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई होगी. 12 नवंबर, 2024 को शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पूरे देश में खुदरा विक्रेता अभी से अपनी कमाई बढ़ाने की तैयारी में लग गए हैं. सीएआईटी के हालिया अध्ययन में बताया गया है कि खुदरा क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं, को इस त्यौहारी समय के दौरान कुल 5.9 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने की उम्मीद है.
उपभोक्ता कर रहे अभी से ही तैयारी
वहीं, सेनको गोल्ड के एमडी और सीईओ सुवनकर सेन ने धनतेरस के दौरान शादी से संबंधित सोने की खरीदारी में उछाल की सूचना दी. उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ता नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चलने वाले व्यस्त शादी के मौसम की तैयारी कर रहे हैं. सीएनबीसी टीवी-18 के साथ एक साक्षात्कार में, सेन ने बताया कि अगस्त में शुल्क में कटौती से शुरुआती दिलचस्पी पैदा हुई, जिसके चलते दुकानों में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई और शादी के मौसम की खरीदारी शुरू हो गई.
शादियों के लिए ये हैं खास मुहूर्त
सीएआईटी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब उपभोक्ता विदेशी सामान के मुक़ाबले भारतीय उत्पादों की खीरादारी में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में रिटेल दुकानदारों की भी इस शादी के सीजन में बंपर कमाई की उम्मीद है. खास बात यह है कि नवंबर महीने में 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 तारीख को खास मुहूर्त है. ऐसे में व्यापारी इन तारीखों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. वहीं, दिसंबर महीने में 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 16 तारीख को शादी के लिए खास मुहूर्त बन रहा है. फिर 17 दिसंबर से लगभग एक महीने के लिए शादियों पर विराम लग जाएगा.