दुनिया के बेस्ट रेस्टोरेंट में 7 भारतीय , जानें स्पेशल डिश और क्यों हुए फेमस

TasteAtlas ने दुनिया के शीर्ष 100 प्रसिद्ध रेस्तरां की लिस्ट में 7 भारतीय रेस्तरां को शामिल किया है. भारत के ये रेस्टोरेंट उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले हुए हैं. इसमें टॉप 10 में दो रेस्टोरेंट ने अपनी जगह बनाई है.

TasteAtlas ने दुनिया के शीर्ष 100 प्रसिद्ध रेस्तरां की लिस्ट में 7 भारतीय रेस्तरां को शामिल किया है. Image Credit:

भारत की खानपान विरासत दुनिया भर में प्रसिद्ध है. दुनिया के किसी भी कोने में आपको भारतीय खाना मिल सकता है. लेकिन देश में कई ऐसे रेस्तरां हैं जो अपने विशेष व्यंजनों के लिए न केवल भारत में, बल्कि विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. इसी पर मुहर लगाई है TasteAtlas ने.

TasteAtlas ने दुनिया के शीर्ष 100 रेस्तरां की सूची जारी की है, जिसमें 7 भारतीय रेस्टोरेंट ने अपनी जगह बनाई है. भारत के ये रेस्टोरेंट उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले हुए हैं.

कोझिकोड का पैरागन रेस्तरां इस सूची में 5वें स्थान पर है, इसके बाद कोलकाता का पीटर कैट 7वें स्थान पर है. मुरथल का अमरिक सुखदेव 13वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली का करीम्स 59वें स्थान पर आया. आइए, इन रेस्तरां के बारे में जानते हैं कि ये क्या खास बनाते हैं और कहां स्थित हैं.

पैरागन रेस्तरां, कोझिकोड – 5वां स्थान

पीटर कैट, कोलकाता – 7वां स्थान

अमरिक सुखदेव, मुरथल, हरियाणा – 13वां स्थान

करीम्स, नई दिल्ली – 59वां स्थान

सेंट्रल टिफिन रूम (CTR), बैंगलोर – 69वां स्थान

गुलाटी, नई दिल्ली – 77वां स्थान

राम अश्रय, मुंबई – 78वां स्थान