DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. इस खबर के बाद जो बढ़ोतरी हुई है, उससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों का महंगाई राहत (DR) 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा.

DA Hike 2 Percent: 8वें वेतन आयोग को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है. लेकिन उससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी लाई है. दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार, 28 मार्च को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस बदलाव के साथ डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. मालूम हो कि यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत हुई है. वहीं दूसरी ओर, सरकार ने 8वें वेतन आयोग का गठन कर दिया है. नए वेतन आयोग की तमाम सिफारिशें 2026 के जनवरी महीने से लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में आखिर कितने रुपये की बढ़ोतरी होगी. यह समझने के लिए एक उदाहरण का सहारा लेते हैं. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तब 53 फीसदी डीए के हिसाब से उसे अब तक 26,500 रुपये का महंगाई भत्ता मिलता होगा. लेकिन नए ऐलान के बाद डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी जिसका मतलब कर्मचारी को अब 27,500 रुपये का डीए मिलेगा. उस हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में 1,000 रुपये का इजाफा होगा.
जुलाई 2024 में हुई थी बढ़ोतरी
आखिरी बार केंद्र सरकार ने जुलाई 2023 में डीए में बढ़ोतरी किया था. उस वक्त महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया था. अब उसमें 2 फीसदी की और बढ़ोतरी कर दी गई है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी. यानी नई बढ़ोतरी के बाद, कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 2 फीसदी का और महंगाई भत्ता जोड़ कर दिया जाएगा.
क्या है डीए?
महंगाई भत्ता (DA) सरकारी कर्मचारियों को इन्फ्लेशन यानी महंगाई की भरपाई करने लिए दिया जाने वाला लाभ है. इससे यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि बढ़ती जीवन लागत के साथ साथ कर्मचारियों की वेतन भी बढ़ती रहे. हालांकि बेसिक सैलरी हर 10 साल के बाद वेतन आयोग की ओर से तय किया जाता है.
Latest Stories

Gold: भारतीयों के पास इतना सोना कि उनकी संपत्ति में आया 64 लाख करोड़ का उछाल

चीफ इंजीनियर के घर पर ED का रेड, नोटों का मिला अंबार; 4 मशीन से पैसे गिनने में लगे 8 घंटे

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे कैलेंडर देख कर ही प्लान करें अपना जरूरी काम
